आलीराजपुर~सफाई कर्मियों को नपा अध्यक्ष रितु डावर ने बाटे रेन कोट,~~
बारिश के दिनों में सफाई कार्य में नही आएगी परेशानी~~
मनीष अरोडा आलीराजपुर~~
आलीराजपुर। बारिश के दिनों में सफाई का कार्य करने में सफाई कर्मियों को आ रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए आलीराजपुर नगर पालिका द्वारा उन्हें नपा परिसर में शनिवार को रेन कोट का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रितेश डावर ने कहा कि बारिश के दिनों में सफाई कार्य करने में परेशानी आती है जिसको ध्यान में रखते हुए नपा द्वारा समस्त सफाई कर्मचारियों को रेन कोट का वितरण किया गया। ताकि सफाई कार्य मे भी रुकावट ना आए और सफाई कर्मियों को भी सफाई करने में सुविधा मिल सके। डावर ने कहा नगर को साफ और स्वच्छ रखना हमारी पहली प्राथमिकता है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत गली गली ओर हर मोहल्ले में स्वच्छता वाहन के माध्यम से कचरे को वाहन में एकत्रित कर नगर ओर गाँव को साफ करने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण योजना के सफलतम क्रियान्वयन के लिए नपा द्वारा सफाई कार्य करवाया जा रहा है। डावर ने समस्त नगरवासियों से अपने घरों का कचरा कचरा वाहन में डालने की अपील की है ताकि नगर को साफ और स्वच्छ रखा जा सके। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष मकु परवाल,पार्षद माधोसिंह कनेश, आंनद सोलंकी,महेश भिंडे सहित नपा स्वच्छता प्रभारी शकील मंसूरी, नपा कर्मी सुनील कापड़िया आदि मौजूद थे।
Home
अलीराजपुर
आलीराजपुर~सफाई कर्मियों को नपा अध्यक्ष रितु डावर ने बाटे रेन कोट,~~
बारिश के दिनों में सफाई कार्य में नही आएगी परेशानी~~
मनीष अरोडा आलीराजपुर~~
Post A Comment: