धार~कलेक्टर के निर्देशन में हटाया गया अतिक्रमण ~~
धार ( डाँ. अशोक शास्त्री )
कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में गत दिवस बदनावर तहसील के ग्राम कानवन में शासकीय महाविद्यालय के निर्माण के लिए आरक्षित भूमि पर 6 अतिक्रमणधारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नायब तहसीलदार रवि शर्मा ने राजस्व अमले व पुलिस बल द्वारा हटाया गया। साथ ही मौके पर पंचानामा भी बनाया गया। अतिक्रमणधारियों को उक्त भूमि खाली करने के लिए पूर्व में नोटिस भी जारी किए गए थे।
Post A Comment: