।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 03 अगस्त 2021 मंगलवार संवत् 2078 मास श्रावण शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि दोपहर 01:01 बजे तक रहेगी पश्चात् एकादशी लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:03 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:02 बजे होगा । रोहिणी नक्षत्र मध्य रात्रि पश्चात् 01:44 बजे तक रहेगा पश्चात् मृगशीर नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा वृषभ राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 03:19 से 05:49 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:03 से 12:58 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो गुड का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*-- विशेष :--*
आज भद्रा दोपहर 01:00 बजे तक , मंगला गौरी पूजन ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप अपने निजी विचारों को छोडकर अन्यों के विचारों को अपनाए । घर के तथा परिवारिक कार्य करते समय समाधानकारी व्यवहार अपनाए । वाणी पर संयम बरते , नहीं तो किसी से वाद - विवाद या मनमुटाव हो सकता है । खर्च पर संयम रखने से निरर्थक खर्च टाल सकेंगे । आर्थिक विषयों में सावधानी बरते ।
वृषभ :~ आप आर्थिक जिम्मेदारियों के प्रति आज ध्यान देंगे तथा उसका आयोजन भी कर सकेंगे । आर्थिक लाभ हो सकता हैं । मन में उत्साह तथा विचारों की स्थिरता से सभी कार्य अच्छी तरह से कर सकेंगे । मनोरंजन , सौंदर्य - प्रसाधन , आभूषण पर खर्च होगा । परिवार के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे ।
मिथुन :~ आज आपकी वाणी और व्यवहार मे भ्रांति न हो इसका ध्यान रखे । आवेश और उग्रता से किसी से तकरार न हो जाए इसका ध्यान रखें । स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा । आँखों की पीडा हो सकती है । अकस्मात का योग है । पारिवारिक कलह हो सकता है ।आय कम और खर्च अधिक होगा ।
कर्क :~ आज का दिन आपके लिए लाभदायक है । नौकरी और व्यापार में भी लाभ मिल सकता हैं । मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिता सकते हैं । आय में वृद्धि होगी । आकस्मिक धन मिलेगा । आर्थिक योजनाएं भी सफलतापूर्वक संपन्न कर सकेंगे । किसी मनोहर स्थल पर प्रवास - पर्यटन हो सकता है ।
सिंह :~ आज आपके कार्यक्षेत्र में प्रभाव बढेगा । उच्च अधिकारियों पर कार्य का सकारात्मक होने से प्रसन्न रहेंगे । पिता से सम्बंध प्रेमपूर्ण रहेंगे और उनसे लाभ भी होगा । जमीन , वाहन , संपत्ति से जुडे कार्य हेतु दिन अनुकूल है ।
कन्या :~ आपका आज का दिन प्रतिकूल रहेगा । मन चिंता से व्यग्र रहेगा । शारीरिक स्फूर्ति का अभाव से थकान और अशक्ति रहेगी जिससे कार्य में मंदी रहेगी । नौकरी या व्यावसाय मे सहकर्मचारी और ऊपरी अधिकारियों का व्यवहार नकारात्मक रहेगा ।
तुला :~ आज आप किसी से वाद - विवाद या झगडा़ न करे । क्रोध न करे । वाणी और व्यवहार पर संयम बरते । हितशत्रुओं से सावधान रहे । स्वास्थ्य का ध्यान रखे फिर भी आकस्मिक धनलाभ हो सकता है ।
वृश्चिक :~ आज आपके लिए मनोरंजन का दिन है । मित्रों के साथ पार्टी या पिकनिक में दिन अच्छी तरह से बीतेगा । वस्त्राभूषण , वाहन तथा भोजन का अच्छा सुख मिलेगा । मान - प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।
धनु :~ आज आपके लिए बहुत अनुकूल दिन है । पारिवारिक वातावरण आनंदप्रद रहेगा । शारीरिकरूप से स्वस्थता और मानसिक प्रफुल्लितता रहेगी । नौकरी और व्यावसायिक वातावरण अनुकूल रहेगा । अपेक्षित सहयोग मिलेगा । प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी ।
मकर :~ आज आपमे शारीरिक आलस्य , थकान , अशक्ति के कारण अस्वस्थता रहेगी । मानसिक चिंता सताएगी । व्यावसाय में भाग्य का सहयोग नहीं मिलेगा । उच्च अधिकारी कार्य से संतोष नहीं रहेंगे । दुविधा के कारण निर्णय लेने में बाधा आएगी ।
कुंभ :~ आज आप स्वभाव मे हठीलापन छोड़े । अधिक भावुकता के कारण मन में अस्वस्थता रहेगी । सामाजिक सम्मान का भंग न हो ध्यान रखे । घर और संपत्ति से जुडे़ कार्य संभलकर करे । माता से लाभ होगा । आर्थिक आयोजन अच्छी तरह से होंगे ।
मीन :~ आपको आज आवश्यक निर्णय लेने हेतु दिन शुभ है । सृजनात्मक शक्ति में वृद्धि होगी । विचारों में स्थिरता तथा मन की दृढता से कार्य अच्छी तरह से कर सकेंगे । भाई - बंधुओ से संबंधो में निकटता आयेगी । सामाजिक मान - सम्मान में वृद्धि होगी । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: