।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 26 अगस्त 2021 गुरुवार संवत् 2078 मास भाद्रपद कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सायं 05:14 बजे तक रहेगी पश्चात् पंचमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:11 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:46 बजे होगा । रेवती नक्षत्र रात्रि 10:29 बजे तक रहेगा पश्चात् अश्विनी नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मीन राशि मे रात्रि 10:29 बजे तक भ्रमण करते हुए मेष राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 01:51 बजे तक भ्रमण करते 03:21 बजे रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:04 से 12:57 बजे तक रहेगा । दिशाशूल दक्षिण दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो केसर का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
आज बुध कन्या राशि मे प्रातः 11:20 से , पंचक रात्रि 10:29 बजे तक , गंडमूल संपूर्ण दिनरात रहेगा ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आपका आज का दिन अनुकूल है । स्वस्थ तन - मन से सारे कार्य कर सकेंगे , जिससे ऊर्जा एवं उत्साह बढेगा । लक्ष्मीजी की कृपा रहेगी । पारिवार के साथ आनंद में समय बीतेगा । माता से लाभ होगा । मित्र एवं स्नेहीजनों के मिलने से खुशी का वातावरण रहेगा ।
वृषभ :~ आप आज के दिन सावधानीपूर्वक बीताएँ । मन अनेक चिंताओं से ग्रस्त होगा । स्वास्थ्य बिगड़ सकता है एवं आँखों में पीड़ा हो सकती है । आत्मजनों एवं परिवारिक विरोध होगा । प्रारंभ किए हुए सभी कार्य अपूर्ण रहेंगे । फिजूल खर्ची हो सकती है । दुर्घटना से सावधान रहें ।
मिथुन :~ आज का दिन आप के लिए बहुत लाभदायक है । धन प्राप्ति के लिए शुभ है । मित्रों से मुलाकात आनंदप्रद होगी और उनसे लाभ भी हो सकता है । पत्नी एवं पुत्र से लाभ होगा । उत्तम भोजन सुख है । संतान से शुभ समाचार मिलेंगे । नौकरी एवं व्यापार में लाभ एवं आय में वृद्धि हो सकती है ।
कर्क :~ आज आप धार्मिक कार्य , पूजा - पाठ आदि में व्यस्त रहेंगे । धार्मिक स्थान पर भ्रमण से प्रसन्न होंगे । परिवार के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । मन भी चिंता रहित होगा । आकस्मिक लाभ हो सकता है । आज भाग्य में अच्छा परिवर्तन योग है ।
सिंह :~ आज आप संभलकर चले । विपरित संयोग का प्रतिकार करना पडेगा । स्वास्थ्य का ध्यान रखे । स्वास्थ्य बिगडने से आकस्मिक खर्च हो सकता है । परिवार के साथ संयमपूर्वक व्यवहार करें । अनैतिक कार्य से दूर रहें ।
कन्या :~ आज आपको सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों में ख्याति या सम्मान प्राप्त होगा । वाहनसुख मिलेगा । भागीदारों से सम्बंध अच्छे रहेंगे । पति - पत्नी के बीच अगर तकरार हो तो वह दूर होगा तथा घनिष्ठता भी बढेगी ।
तुला :~ आज आपके घर में सुख - शांति का वातावरण से प्रसन्नता में वृद्घि होगी । कार्यालय में सहकर्मियों के सहयोग से कार्य कर सकेंगे । कार्य में यश की प्राप्ति होगी । माता - पिता से कोई अच्छे समाचार मिलेंगे । प्रतिस्पर्धियों पर विजय होगी ।
वृश्चिक :~ आज आपका दिन मध्यम फलदायक रहेगा । विद्यार्थियों को सफलता मिल सकती है । नए कार्यों का आरंभ न करें । आर्थिक योजना के लिए अनुकूल से परिश्रम फलदायक होगा । फिर भी शेर - सट्टे से दूर रहे । प्रवास टालें ।
धनु :~ आज आपके मन में उदासीनता रहेगी । परिवारिक तनाव से घर का वातावरण कलुषित रहेगा । स्वभिमान भंग न हो इसका ध्यान रखें । धनहानि का योग है । जमीन तथा वाहन के कागजात सावधानी पूर्वक बनवाएं ।
मकर :~ आपका आज का दिन नए कार्यो के आरंभ करने के लिए शुभ है । नौकरी , व्यापार तथा दैनिक कार्य में अनुकूल परिस्थिति से मन मे प्रसन्नता रहेगी । आर्थिक लाभ के योग हैं । विद्यार्थी अभ्यास सरलतापूर्वक कर सकेंगे ।
कुंभ :~ आज आप किसी से अधिक विवाद न करे । पारिवारिक वातावरण बिगड़ सकता है । कार्य की असफलता से असंतोष तथा निराशा आएगी । स्वास्थ्य का ध्यान रखे । निर्णयशक्ति का अभाव होगा ।
मीन :~ आज आप का दिन शुभ फलदायक है । नए कार्य के प्रारंभ के लिए अच्छा है । परिवार तथा मित्रो के साथ भोजन प्राप्त होगा । लाभ होगा , फिर भी खर्च अधिक न हो , इसका ध्यान रखें । धार्मिक कार्य तथा यात्रा का योग है । कार्य - सफलता मिलेगी ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: