बाकानेर~विकासखंड उमरबन में टैलेंट सर्च दिनांक 4 अगस्त 2021 को मॉडल स्कूल बाकानेर में आयोजित किया जाएगा ~~
बाकानेर (सैयद अखलाक अली)
विकासखंड उमरबन के बाकानेर इस टैलेंट सर्च में 12 साल से 18 साल तक की बालक बालिकाएं भाग ले सकते हैं टैलेंट सर्च में बालक बालिकाओं का बैटरी टेस्ट होगा जिसमें सात प्रकार के फिजिकल फिटनेस टेस्ट1- BMI test 2-पुश अप test 3-मॉडिफाई पुश अप4- स्पीड टेस्ट 5-flexibility test 6-strength test sitting test7-600 मीटर रन या वॉक test होंगे टैलेंट सर्च कार्यक्रम खेल युवक कल्याण कल्याण विभाग शिक्षा विभाग और आदिम जाति कार्य विभाग के सहयोग से संचालित किया जाएगा इसके विधिवत संचालन हे हेतु lशासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वाकानेर में ब्लॉक स्तरीय समन्वय कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें चौकी प्रभारी नारायण रावत विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री सत्यनारायण सूर्यवंशी उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री शालिग्राम केवट शामिल हुए इस अवसर पर ब्लॉक के समस्त खेलकूद शिक्षक असीम सिंह ठाकुर करण सिंह चौहान दुले सिंह पटेल विजय मंडलोई गोपाल विजय रावत व लाल सिंह चौहान भी बैठक में उपस्थित हुए टैलेंट सर्च कार्यक्रम में राज्य स्तर से चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर की खेल एकेडमी मी प्रवेश दिया दिलवाया जाएगा जिसका पूरा खर्च शासन द्वारा वहन किया जाएगा उक्त जानकारी उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री केवट जी द्वारा दी गई
Home
धार
बाकानेर~विकासखंड उमरबन में टैलेंट सर्च दिनांक 4 अगस्त 2021 को मॉडल स्कूल बाकानेर में आयोजित किया जाएगा ~~
बाकानेर (सैयद अखलाक अली)
Post A Comment: