बाकानेर~ आंगनवाड़ी केंद्र काजीपुरा क्रमांक 8 में आज विश्व स्तनपान दिवस पर रैली का आयोजन~~
सैयद अखलाक अली बाकानेर~~
बाकानेर सेक्टर आंगनवाड़ी केंद्र काजीपुरा क्रमांक 8 में आज विश्व स्तनपान दिवस पर रैली का आयोजन सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती अरुणा पाटिल मैडम के मार्गदर्शन में किया गया रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि गर्भवती एवं धात्री माताओं को जन्म से लेकर 6 माह तक सिर्फ मां का दूध ही शिशु को दिया जाए ।1 से 7 अगस्त तक विभिन्न तरीके के कार्यक्रम आंगनवाड़ी के माध्यम से किए जाएंगे सभी गर्भवती माताएं धात्री माताएं एवं बच्चे उपस्थित हुए मां का दूध अमृत समान है एवं 6 माह तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान । आदि नारे लगाए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता फरजाना सैयद एवं आशा कार्यकर्ता श्रीमती रेहाना रिजवान अली
Home
धार
बाकानेर~ आंगनवाड़ी केंद्र काजीपुरा क्रमांक 8 में आज विश्व स्तनपान दिवस पर रैली का आयोजन~~
सैयद अखलाक अली बाकानेर~~
Post A Comment: