खिलेडी~पान्दा मे 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बैठक सपंन्न ~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
खिलेडी/पान्दा~~बदनावर जनपद की खिलेडी के समीप गाँव पान्दा मे 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बैठक सपंन्न हुई।आदावासी समाज द्धारा नगर मे आदावासी संस्कृति बचाअो भव्य महा रेली निकाली जाएगी। तहसील बदनावर पंचायत फुलेडी के गांव पांदा में विश्व आदिवासी दिवस साप्ताहिक 8 अगस्त रविवार को समय 10 बजे से आदिवासी वेशभूषा मे रैली निकालकर सभी वक्ता सभा को संबोधित करेंगे।जयस बदनावद तहसील अध्यक्ष लालसिंग मेड़ा ने बताया की विश्व आदावासी दिवस समाजजन द्धार बड़े उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर समाज की संस्कृति तथा रितिरिवाज बचाने एवं समाज मे फैली कुरितिया खत्म करने का निर्णय लेगे। साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य, बिजली, जल बचाओ, जंगल बचाओ, जमीन बचाओ, हमारी संस्कृति को बचाए, संविधान को बचाए एवं पौधे व पर्यावरण बचाने को लेकर सभा को संबोधित किया जाएगा।जयस द्धारा अधिक से अधिक समाजजनो को रेली मे शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।
Home
धार
खिलेडी~पान्दा मे 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बैठक सपंन्न ~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Post A Comment: