बाकानेर~भारत रत्न,आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी जी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में बाकानेर में मनाई गई ~~
सैयद अखलाक अली बाकानेर~~
बाकानेर ~ युवा नेता मलखान सिंह पटेल पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस धार महू लोकसभा ने राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण करके स्वर्गीय गांधी का जन्मदिन मनाया
तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाक़ानेर में मरीजों को फल फूल बांटे , पटेल ने बताया कि राजीव गांधीजी ने देश में पंचायती राज, 18वर्ष की आयु में वोट देने का अधिकार एवं एक सपना देखा था कि 2020 तक हर किसी के पास कंप्यूटर एवं मोबाइल होगा उनका सपना साकार होता दिख रहा है आज गांव से शहर तक और मध्यमवर्गीय परिवारों के पास भी दूरसंचार जैसी मोबाइल है , साथ में डॉ ओम जोशी जनपद उपाध्यक्ष उमर बन , उपाध्यक्ष जाकिर कुरैशी, सैयद अखलाक अली पप्पू चौहान ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता सलीम शाह, मेहताब बैनल, फकरुद्दीन बोहरा, मुकेश बजटता, पिछड़ा वर्ग नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पाटीदार, युसुफ पठान,बल्लू डावर, बलराम खरे एवं नाना भाई राठौड़ आदि पदाधिकारी मौजूद थे
पुर्व महासचिव मलखान सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देश की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई
Home
धार
बाकानेर~भारत रत्न,आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी जी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में बाकानेर में मनाई गई ~~
सैयद अखलाक अली बाकानेर~~
Post A Comment: