सीहोर~ जिले की इछावर तहसील के ग्राम पंचायत अलीपुर में आने वाले कालिया देव झरने पर प्रति वर्ष कोई ना कोई व्यक्ति के साथ होता है हादसा जिससे चली जाती है व्यक्ति की जान~~
प्रशासन अधिकारियों को इसकी है पूर्ण जानकारी इसके बाद भी नहीं करते कोई सुरक्षा के इंतजाम ~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला सीहोर ब्यूरो की रिपोर्ट~~
सीहोर जिले की इछावर तहसील के ग्राम पंचायत अलीपुर के पास कालिया देव झड़ने के रूप में बहता है लेकिन इस झरने पर प्रति वर्ष कोई ना कोई घटना घटित होती है हर बार प्रशासन यही कहता है कि इस पर रोकथाम की जाएगी बाउंड्री की जाएगी अगर बाउंड्री नहीं की तो तार फेंसिंग का कार्य किया जाएगा लेकिन समस्त अधिकारी हादसे होने के समय ही सब बातें बोलते हैं उसके बाद प्रशासन अधिकारी अपने अपने काम पर लग जाते हैं इस और कोई ध्यान नहीं देता है कल फिर एक बड़ा हादसा हो गया है एक महिला की जान चली गई अगर वहां पर तार फेंसिंग होती या कोई रोकने वाला होता तो एक जान बच जाती
Home
सीहोर
सीहोर~ जिले की इछावर तहसील के ग्राम पंचायत अलीपुर में आने वाले कालिया देव झरने पर प्रति वर्ष कोई ना कोई व्यक्ति के साथ होता है हादसा जिससे चली जाती है व्यक्ति की जान~~
प्रशासन अधिकारियों को इसकी है पूर्ण जानकारी इसके बाद भी नहीं करते कोई सुरक्षा के इंतजाम ~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला सीहोर ब्यूरो की रिपोर्ट~~
Post A Comment: