नसरुल्लागंज~पूरे मध्यप्रदेश में हो रहा है गौ माता पर अत्याचार इसका मैन जिम्मेदार गाय पालने वाला है~~
जो गौ माता से दूध निकालकर उसे रोड पर छोड़ देता है प्रशासन के हवाले अधिकारियों को करना चाहिए ऐसे व्यक्तियों के ऊपर कार्रवाई~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला सीहोर ब्यूरो की रिपोर्ट~~
मध्यप्रदेश में समस्त गांव शहर कस्बा में हो रहा है गौ माता के ऊपर अत्याचार इसका जिम्मेदार प्रशासन नहीं आम जनता है जो अपना मतलब निकल जाने के बाद गौ माता को छोड़ देता है रोड पर अगर गौ माता को पालने वाला व्यवस्थित गौ माता को जंगल में छोड़ें तो रोड पर एक भी गौ माता नहीं दिखेगी लेकिन गौमाता को पालने वाला अपने मतलब के लिए ही गौ माता को पार रहा है अगर किसी कारण उस गौमाता का एक्सीडेंट हो जाता है तो गौ मालिक उपस्थित हो जाता है वह एक्सीडेंट करने वाले से पैसे ले लेता है लेकिन इलाज नहीं करवाता है इलाज तो दूसरे की करवा देते हैं अगर प्रशासन इन गौ माता पालने वाले व्यक्तियों के ऊपर कार्रवाई करें तो हो सकता है कि गौमाता का भविष्य फिर से अच्छा हो सकता है लेकिन प्रशासन के अधिकारी भी कागजी कार्रवाई कर चुपचाप बैठ जाते हैं अगर अधिकारी सही से कार्रवाई कर दे तो गौमाता पर हो रहा अत्याचार बंद हो जाए और इन गो माता से टकराकर जो व्यक्ति अपनी जान गवा बैठते थे तो फिर ऐसी घटना भी नहीं होगी
Home
सीहोर
नसरुल्लागंज~पूरे मध्यप्रदेश में हो रहा है गौ माता पर अत्याचार इसका मैन जिम्मेदार गाय पालने वाला है~~
जो गौ माता से दूध निकालकर उसे रोड पर छोड़ देता है प्रशासन के हवाले अधिकारियों को करना चाहिए ऐसे व्यक्तियों के ऊपर कार्रवाई~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला सीहोर ब्यूरो की रिपोर्ट~~
Post A Comment: