बाकानेर~श्री पटेल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज ~~
बाकानेर ~ प्रा. वि. बिडपुरा संकुल केंद्र बाकानेर में 15अगस्त पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा प्रतिनिधि मलखान सिंह पटेल उपाध्यक्ष आदिवासी विकाश परिषद धार एवं पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस धार महू लोकसभा ने झंडा वंदन किया और 75 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी प्रधााध्यापक नितिन सिसोदिया , सहायक अध्यपिका रेखा पटेल, आगनवाड़ी सहायिका अनीता ग्रामीणजन लालसिंह आखाड़े एसएमसी अध्यक्ष, बल्लू भाई मंडलोई, चेनसिंह अखाड़े , सीताराम मंडलोई, मोहन आखाड़े , दिनेश आखाड़े, एवं छगन अखाड़े सहित पालक शिक्षक संघ के सदस्य आदि शामिल हुवे
Post A Comment: