भोपाल~तृप्त सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा नगर पालिका निगम भोपाल - आवाज उठाओ" जागरूकता अभियान चलाया गया~~
भोपाल सैयद रिजवान अली ~~
भोपाल के करौंद क्षेत्र में चलाया जा रहा है। यह अभियान वार्ड क्र. 78 नीलकंठ कॉलोनी विश्वकर्मा नगर एवं वार्ड क्र. 73 फेस 2 शिव नगर में आवाज उठाओ जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत लोगों को टोल फ्री नंबर #14420 की जानकारी दी गई, नियम अनुसार हर 3 वर्ष अन्दर सेफ्टी टैंक को खाली करवाने, नगर निगम के सफाईमित्रो से ही सेफ्टी टैंक खाली करने, सफाईमित्रों को बिना सुरक्षा के सीवर में उतरने से बचाने एवं उनकी रक्षा करना, सफाई मित्रों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ, सफाई रखना ये हमारी जिम्मेदारी है समझाया एवं जागरूक किया गया।
इस जानकारी के बाद सभी ने सेफ्टी टैंक की सफाई नियम पूर्वक रखने वादा किया गया।
इस अभियान को कु. तृप्ति साहू, कु. शैलजा जी कु. शिवानी रजक द्वारा सफल बनाया गया।
Home
भोपाल
भोपाल~तृप्त सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा नगर पालिका निगम भोपाल - आवाज उठाओ" जागरूकता अभियान चलाया गया~~
भोपाल सैयद रिजवान अली ~~
Post A Comment: