।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 18 अक्टूबर 2021 सोमवार संवत् 2078 मास आश्विन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि सायं 06:08 बजे रहेगी पश्चात् चतुर्दशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:30 बजे एवं सूर्यास्त सायं 05:57 बजे होगा । पूर्वा भाद्रपदा नक्षत्र प्रातः 10:49 बजे तक रहेगा पश्चात् उत्तरा भाद्रपदा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मीन राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 07:48 से 09:16 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:48 से 12:39 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दर्पण देख कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*~~ विशेष :~~*
आज बुध मार्गी रात्रि 08:45 बजे से , गुरु मार्गी प्रातः 11:01 बजे से , सोम प्रदोष व्रत , पंचक , रवियोग प्रातः 10:49 बजे से संपूर्ण दिनरात रहेगा ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप घर की कायापलट हेतु नई योजना बनाएंगें । कार्यस्थल पर उच्च पदाधिकारियों से महत्त्वपूर्ण विचार- विमर्श करेंगे । कार्य हेतु यात्रा पर जाएंगे । किसी कार्य या प्रोजेक्ट में सरकार की मदद मिलेगी । अत्यधिक कार्यभार से अस्वस्थ रहेंगे ।
वृषभ :~ आज विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए अनुकूल है । लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है । आफिस या व्यावसाय मे कार्य भार बढ़ेगा । व्यापार में लाभ हो सकता है । स्वास्थ्य मध्यम रहेगा ।
मिथुन :~ आज आप किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें । क्रोध से अनिष्ट न हो , इसका ध्यान रखे । रोगी कोई नया इलाज या शल्यचिकित्सा न करवाएँ । अधिक खर्च से तंगी रहेगी । घर या ऑफिस में वाणी पर संयम रखने से विवाद टाल सकेंगे ।
कर्क :~ आपका आज का दिन आनंद - प्रमोद तथा मनोरंजन में बीतेगा । उत्तम भोजन , वाहन - सुख के साथ प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । व्यावसाय में लाभ होगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
सिंह :~ आज आपको कार्यालय में सहकर्मियों से कम सहयोग मिलेगा । दैनिक कार्यो में रुकावटें आएँगी । शत्रुओं तथा प्रतिस्पर्धियों से परेशानी होगी । उच्च पदाधिकारियों विवाद टाले । मानसिक व्याकुलता रहेगी ।
कन्या :~ आज आपका मन विचलित रह सकता है । पेट व्याधि से दर्द हो सकता है । विद्यार्थियों को अवरोध आएँगे । आकस्मिक खर्च हो सकता हैं । तार्किक एवं बौद्घिक चर्चा से दूर रहे । प्रियजनों से मिलाप होगा । शेयर - सट्टे से दूर रहें ।
तुला :~ आज आप कुछ अधिक भावुक रहेंगे । मानसिक विचारों से परेशानी रहेगी । माता तथा स्त्री की चिंता रहेगी । प्रवास टाले । पानी से बचे । अनिद्रा से मानसिक व्यग्रता रहेगी । पारिवारिक एवं जमीन - जायदाद के कार्य में सावधान रहे ।
वृश्चिक :~ आज आपको कार्यसफलता , आर्थिक लाभ और भाग्यवृद्धि का योग हैं । तन - मन में स्फूर्ति और आनंद रहेगा । मित्रों तथा सगे - सम्बंधियों का घर आने से आनंद होगा । आध्यात्मिक तथा गूढ़ विद्याओं में रुचि होगी । लघु प्रवास होगा ।
धनु :~ आज आपसे अनावश्यक व्यय होगा । मन में ग्लानि रहेगी । परिवारिक गलतफहमी से मनमुटाव हो सकते हैं । कार्यों में मनवाँछित सफलता नहीं मिलेगी । दुविधा के कारण निर्णय नहीं ले सकेंगे । कार्यभार बढे़गा ।
मकर :~ आज आप धार्मिक कार्य में व्यस्त रहेंगे । नौकरी - व्यवसाय में भी अनुकयता रहेगी । हर कार्य सरलता होंगे । मान - सम्मान मिलेगा । नौकरी में पदोन्नति के योग हैं । किसी दुर्घटना से चोट न लगे इसका ध्यान रखें । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
कुंभ :~ आज आप आर्थिक लेन - देन व जमीन आदि के सौदों नही करे । मानसिक एकाग्रता रहेगी । खर्च अधिक होगा । स्वास्थ्य का ध्यान रखें । पूँजी निवेश अनुचित न हो इसका ध्यान रखें ।
मीन :~ आज आप सामाजिक कार्यों में अधिक रुचि लेंगे । बडों और मित्रों से भेंट हो सकती हैं । घर से शुभ समाचार मिल सकता है । संतान से लाभ होगा । आकस्मिक लाभ होगा । दूर के स्नेहीजन के समाचार मिलेंगे । ( डाँ.अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: