बडवानी\पाटी ~पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर पुरुष के अंधे कत्ल का पर्दाफाश~~
*थाना पाटी पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर पुरुष के अंधे कत्ल का पर्दाफाश*
थाना-पाटी
जिला-बडवानी
अपराध क्रमांक:- 318/2021
धारा-302 भादवि
*आरोपी का नामः* - रेम सिह उर्फ रामा पिता जगदीश बारेला जाति उम्र 22 वर्ष नि. ग्राम नलती
*मामले का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 04.12 2021 को थाना पर सुचना प्राप्त हुई थी कि दारसिया पिता फूलसिंह ग्राम नलती अपने घर के अंदर खटिया पर मृत अवस्था में पड़ा है एंव उसके सिर मे दाहिने ओर गंभीर किस्म की चोट लगी होकर खून से लतपत शव पड़ा हुआ है सूचना पर थाना पाटी पर मर्ग क्रमांक 72 /21धारा 174 जा,फो का कायम कर जांच में लिया गया मर्ग जांच में पाया कि मृतक को कोई ब्यक्ति ने घर मे घुस कर रात में सोते हुए कोई धारदर हथियार से सिर में गंभीर चोट पहुचा कर हत्या कर दी है मृतक के शव का pm कराया गया
सनसनीखेज घटना होने से गाँव के लोगों में दहशत का माहौल बनने से तत्काल पी.एम.रिपोर्ट पाप्त की गई जिसमें डॉक्टर व्दारा मृतक को सिर में आई गंभीर चोट के कारण मृत्यु कारित होना बताया अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना पाटी पर अपराध कमांक 318/21 धारा 302 भादवि का दिनांक 04/12/21 को पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने मामला अज्ञात पुरुष हत्या संबंधित होने के कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुए स्वंय के निर्देशन एंव अति.पुलिस अधीक्षक आर.डी.प्रजापति एवं
एस.डी.ओ.पी. श्रीमति रूपरेखा यादव मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाटी रामकृष्णलोवंशी के नेतृत्व में एक टीम गठित की जो टीम ने लगातार तकनीकी एंव वैज्ञानिक रूप से अनुसंधान करते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया जो जरिये मुखबिर सुचना मिली की घटना मे नलती का रेमसिह उर्फ रामा बारेला घटना मे शामिल हो सकता है सूचना के आधार पर टीम ने संदिग्ध रेमसिह को ग्राम नलती में पुलिया के पास पकड़ कर वैज्ञानिक,मनोवैज्ञानिक
तकनीकी आधारो से पूछताछ की गई जो टीम के व्दारा उसके समक्ष रखे गये एक के बाद एक सवालो का सही जवाब नदी दे पाया और वह अपने ही जवाबो मे उलझ गया एवं अंततः उसने गुनाह करना कबूल
किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
* हत्या का कारण -* मृतक दारसिया का कोई वारिसदार नहीं था जिस कारण से आरोपी रेमसिंह की नजर मृतक की जमीन पर थी आरोपी रेम सिंह मृतक दारसिया की जमीन को हड़पना चाहता था क्योंकि मृतक दारसिया उसकी खेती मुनाफे पर आरोपी रेमसिंह को नहीं देता था और गांव के अन्य लोगों को वह खेती मुनाफे पर देता था जिस कारण से आरोपी रेमसिह मृतक से रंजिश रखता था आरोपी ने मृतक दारसिया की जमीन को हड़पने की नीयत से घटना दिनांक 3 /12 /21 की रात्रि में घर की लाइट बंद करके सोते हुए मृतक को धारदार लोहे की कुल्हाड़ी से सिर में वारकर हत्या कर दी
*टीम में शामिल सदस्यः-* ,उनि रामकृष्ण लोवंशी asi केशव यादव asiजगदीश कलमे asiअजीत शेख सउनि नंदकिशोर चौहान जगदीश बसले , प्रधान आर सुरेन्द चौहान वलबीर मंडलोई राजा सिह नरेश ठकराल घनशाय बड़ोले आर.पवन प्रजापत आर. राजकुमार रविंद मंडलोई अनिल चौहान पार सिह डुडवे
Post A Comment: