सिहोर~बुधनी विधानसभा का स्वास्थ्य विभाग कि देखी जा रही है लापरवाही आंकड़ा बढ़ाने के लिए जिसको सेकंड टीका लगा नहीं उसके पहले ही दूसरे टीके का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
बुधनी विधानसभा में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिन्हें टीका लगा नहीं और उनके नाम का प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए उससे यही लगता है कि स्वास्थ्य विभाग एवं शासकीय अधिकारी अपनी बाबई करवाने के लिए टीकाकरण के आंकड़ों में वृद्धि कर रहे हैं और अधिकारियों के सामने बता रहे हैं कि हमने कितने हजार टीकाकरण करवा लिया है ऐसा ही मामला शाहगंज के एक पत्रकार राजीव कुमार के साथ हुआ है जिनको सेकंड टीका लगा नहीं और मैसेज आ गया इसी प्रकार इसी प्रकार नसरुल्लागंज से वार्ड क्रमांक 15 में कन्हैया राठौर की धर्मपत्नी को सेकंड टीका लगा नहीं और मैसेज आ गया कि आपको सेकंड टीका सक्सेसफुल हो गया है इसके लिए धन्यवाद अगर इस प्रकार से स्वास्थ्य विभाग एवं अधिकारी आंकड़ों को पूरा करेंगे तो कई व्यक्ति छूट जाएंगे और आंकड़ा पूरा हो जाएगा
Home
सीहोर
सिहोर~बुधनी विधानसभा का स्वास्थ्य विभाग कि देखी जा रही है लापरवाही आंकड़ा बढ़ाने के लिए जिसको सेकंड टीका लगा नहीं उसके पहले ही दूसरे टीके का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
Post A Comment: