।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 30 मार्च 2022 बुधवार संवत् 2078 मास चैत्र कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि दोपहर 01:23 बजे तक रहेगी बाद चतुर्दशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:24 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:38 बजे होगा । शततारा नक्षत्र प्रातः 10:48 बजे तक रहेगा पश्चात् पूर्वाभाद्रपदा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा कुंभ राशि मे मध्य रात्रि पश्चात् 04:33 बजे तक भ्रमण करते हुए मीन राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 12:34 से 02:03 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो पिस्ता का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*~~: विशेष :~~*
आज भद्रा दोपहर 1:23 से मध्य रात्रि 12:53 बजे तक रहेगा । मास शिवरात्रि , पंचक , वारुणी पर्व योग प्रातः 10:48 बजे से , राजस्थान स्थापना दिवस ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप परिवार के साथ घरेलू मामलों में महत्त्वपूर्ण चर्चा करेंगे । कार्यस्थल पर उच्च पदाधिकारियों से विचार - विमर्श होगा । आफिस के कार्य हेतु प्रवास हो सकता है । किसी कार्य या प्रोजेक्ट में सरकारी मदद मिलेगी ।
वृषभ :~ आज आप विदेशी मित्र के समाचार से मन प्रसन्न रहेगा । विदेश जाने के इच्छुक लोगों को अवसर मिल सकता है । आफिस या व्यावसायिक कार्य भार बढ़ेगा । व्यापार में लाभ हो सकता है ।
मिथुन :~ आज आप किसी भी अनिष्ट से बचने के लिए क्रोध पर नियंत्रण में रखे । ऑपरेशन टाले । अधिक खर्च से आर्थिक तंगी होगी । परिजनों और सहकर्मचारियों से मनमुटाव होगा ।
कर्क :~ आप आज के दिन मौज - शौक और मनोरंजन का आनंद लेंगे । स्वादिष्ट भोजन और नए वस्त्राभूषण क्रय करेंगे । वाहन सुख मिलेगा । सार्वजनिक मान तथा व्यवसाय मे भागीदारी से लाभ मिलेगा ।
सिंह :~ आज आपके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । यश , कीर्ति और आनंद मिलेगा । बीमार व्यक्ति का स्वास्थ्य सुधरेगा । प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे ।
कन्या :~ आज आप संतान से चिंतित रहेंगे । अपच , पेट दर्द की शिकायत रहेगी । विद्यार्थियों को विघ्न आएंगे । बौद्धिक चर्चा तथा बातचीत मे नही पडे । शेयर - सट्टे में सावधानी रखे ।
तुला :~ आज आप अधिक संवेदनशील और विचारों से मानसिक अस्वस्थ्य रहेंगे । माता और स्त्रीयों की चिंता रहेगी । छाती के दर्द से परेशानी होगी । जमीन सम्बंधी मामलों में सावधान रहे ।
वृश्चिक :~ आपका आज का दिन खुशनुमा रहेगा । नए कार्य का आरंभ करेंगे । कार्य सफल होंगे । भाग्य में लाभदायक परिवर्तन आएँगे । दुश्मनों और प्रतिस्पर्धी चाल में असफल रहेंगे । लोकप्रियता में वृद्धि होगी ।
धनु :~ आपका आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा । पारिवारिक गलतफहमी से मनमुटाव होगा । मानसिक व्यवहार में दृढ़ता नही होने से निर्णय नहीं ले सकेंगे । व्यर्थ खर्च और कार्यभार से मन अव्यवस्थित रहेगा ।
मकर :~ आज आप धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे । नौकरी - व्यवसाय में भी सानुकूलता रहेगी । हर कार्य सरलता से पूर्ण होंगे । मान - सम्मान मिलेगा । नौकरी में पदोन्नति के योग हैं । दुर्घटना से चोट न लगे इसका ध्यान रखें । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
कुंभ :~ आप आज किसी की जमानत तथा लेन - देन नहीं करे । स्वजनों से मतभेद होंगे । किसी का हित करने में स्वंय परेशानी में पड़ सकते है । क्रोध पर नियंत्रण रखें । मानहानि हो सकती है ।
मीन :~ आज आप सामाजिक समारोहों में भाग लेंगे । मित्रों - स्नेहीजनों की मुलाकात से प्रसन्न रहेंगे । शुभ समाचार मिलेंगे । आकस्मिक धन मिल सकता है । वस्तुएँ खरीदने के लिए शुभ है । ( डाँ.अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: