धार ~जिले के उमरबन जनपद की 61 ग्राम पंचायतों में 2567 को मिला प्रधानमंत्री आवास का लाभ~~
बाकानेर सैयद अखलाक अली~~
धार जिले की उमरवन जनपद की 61 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास 2567 हितग्राहियों को मिला वाकानेर ग्राम पंचायत
क्या 8 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन के 29 मार्च प्रधानमंत्री आवास घर शुभारंभ अभियान के तहत जनपद उपाध्यक्ष शिक्षा समिति अध्यक्ष डॉक्टर ओम जोशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेंद्र बराडिया के मुख्य आतिथ्य एवं नोडल अधिकारी महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना मंडलोई तोमर, उपयंत्री राकेश गगरे, पीएसओ करण सिंह वास्केल, मोबिलाइजर श्रीमती अलका ठाकुर, ग्राम पंचायत सचिव गुमान सिंह कनेल सहायक सचिव प्रकाश वर्मा ग्राम प्रधान शंकर सिंह ठाकुर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हितग्राहियों को ग्रह प्रवेश कराया, हितग्राही मजदूरी करने वाला श्यामा का गला भर आया यह कहते हुए के सपने सच हो जाते हैं हर दुआ काम आती है आज हमें कोई यू नहीं कहेगा कि मकान खाली करो अब हमारा खुद का मकान मध्य प्रदेश सरकार ने दे दिया है।
Home
धार
धार ~जिले के उमरबन जनपद की 61 ग्राम पंचायतों में 2567 को मिला प्रधानमंत्री आवास का लाभ~~
बाकानेर सैयद अखलाक अली~~
Post A Comment: