धार~महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन गैस टंकी पर फूलों की माला चढ़ाकर लगाई अगरबत्ती ~~
मंजीरे व घंटी बजाकर भाजपा सरकार को जगाने की कोशिश ~~
आम आदमी बढ़ती हुई महंगाई से त्रस्त- अध्यक्ष छाबड़ा~~
धार ( डाँ.अशोक शास्त्री )
। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर गुरुवार दोपहर कांग्रेस ने नगर के आनंद चौपाटी चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर कांग्रेस के नेता गैस की टंकी को लेकर आए व मंच पर टंकी को रखकर पहले उस पर फूल व मालाएं चढाई। इसके बाद अगरबत्ती लगाकर टंकी की पूजा की गई तथा तेल के दामों में हुई वृद्धि को लेकर तेल की केनों को रखकर भी प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने चौराहे पर मंजीरे, घंटी व ढोल बजाकर प्रदेश व देश की भाजपा सरकार को जगाने का प्रयास किया। करीब पौन घंटे तक चौराहे पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष टोनी छाबडा ने कार्यकर्ताओं व आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार दिनों दिन रोजमर्रा की वस्तुएं गैस, पेट्रोल डीजल एवं अन्य खाद्य सामग्री में बेहताशा वृद्धि की जा रही है और आम जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है। देश और प्रदेश का आम आदमी बढ़ती हुई महंगाई से त्रस्त हो चुका है। छाबडा के अनुसार डबल इंजन की सरकार ने डबल महंगाई बढ़ा दी है। महंगाई के लिए सरकार की आर्थिक नीतियां जिम्मेदार हैं।विरोध प्रदर्शन में गौतम प्रजापत, अमित सोनी, पार्षद बंटी डोड, पार्षद मोहन डामोर, राहुल वर्मा, सुनिल चौहान, मनोज चौहान, रत्नेश जांगडे सहित अन्य नेता उपस्थित थे।
Home
धार
धार~महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन गैस टंकी पर फूलों की माला चढ़ाकर लगाई अगरबत्ती ~~
मंजीरे व घंटी बजाकर भाजपा सरकार को जगाने की कोशिश ~~
आम आदमी बढ़ती हुई महंगाई से त्रस्त- अध्यक्ष छाबड़ा~~
धार ( डाँ.अशोक शास्त्री )
Post A Comment: