।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 09 अप्रैल 2022 शनिवार संवत् 2079 मास चैत्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि मध्य रात्रि 01:24 बजे तक रहेगी बाद नवमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:14 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:41 बजे होगा । पुनर्वसु नक्षत्र मध्य रात्रि पश्चात् 04:31 बजे तक रहेगा पश्चात् पुष्य नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मिथुन राशि मे रात्रि 09:51 बजे तक भ्रमण करते हुए कर्क राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 09:22 से 10:56 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:06 से 12:54 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो उडद का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*~~: विशेष :~~*
आज भद्रा ( स्वर्ग लोक ) दोपहर 12:15 बजे तक रहेगी , महाष्टमी व्रत पूजन ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज तक परिवार और कार्य के क्षेत्र में समझौतापूर्ण व्यवहार से संघर्ष टालेंगे । वाणी पर नियंत्रण नहीं होने से किसी से वाद - विवाद या झगड़ा हो सकता है । स्त्री वर्ग से लाभ होगा । मन की उदासी से नकारात्मक विचार आएंगे ।
वृषभ :~ आज आप वैचारिक दृढ़ता से सावधानीपूर्वक काम करेंगे । व्यवस्थित आर्थिक आयोजन कर सकेंगे । कलात्मक सूझ को निखार सकेंगे । वस्त्र , आभूषण , सौंदर्य प्रसाधनों और मनोरंजन पर खर्च होगा । पारिवारिक सुख - शांति रहेगी ।
मिथुन :~ आज आपकी वाणी या व्यवहार से गलतफहमी हो सकती हैं । परिवार तथा सगे - सम्बंधियों के साथ संभलकर रहे । बीमारी या दुर्घटना का योग है । मान - हानि होगी ।
कर्क :~ आज का दिन आप के लिए आर्थिक आयोजनों और नए कार्य के लिए श्रेष्ठ है । व्यापार में लाभ , नौकरी में पदोन्नति और आय स्त्रोतों में वृद्धि होने से आनंद और संतोष होगा । मित्र , पत्नी , पुत्र से शुभ समाचार मिलेंगे । मांगलिक कार्य होंगे ।
सिंह :~ आप का आज का दिन नौकरी तथा व्यवसाय में लाभदायक है । कार्यक्षेत्र में वर्चस्व और प्रभाव बढेगा । आत्मविश्वास और दृढ़ता से कार्य सरलता से पूर्ण होगा । उच्च पदाधिकारियों द्वारा काम की प्रशंसा होगी । पदोन्नति हो सकती है ।
कन्या :~ आपका आज का दिन धार्मिक प्रवृत्तियों में बितेगा । किसी तीर्थ स्थान पर जा सकते है । विदेश जाने के अवसर आएंगे । भाई - बंधुओं से लाभ होगा । कार्यालय में उच्च पदाधिकारियों से संभलकर रहें । आर्थिक लाभ मिलेगा ।
तुला :~ आपका आज का दिन आकस्मिक लाभ होगा । आध्यात्मिक प्रवृत्तियों मे मन लगेगा । फिर भी नए कार्य आरंभ न करे । स्वास्थ्य का ध्यान रखे । हितशत्रु से सतर्क रहे । जलाशय और स्त्री वर्ग से बचे ।
वृश्चिक :~ आपको आज दैनिक घटना चक्र मे परिवर्तन आएगा । मौज - मस्ती और मनोरंजन के मूड में रहेंगे । मित्रों , परिवार का साथ मिलेगा । सार्वजनिक मान - प्रतिष्ठा बढ़ेगी । नए वस्त्र परिधान और वाहनसुख मिलेगा । भागीदारी से लाभ होगा ।
धनु :~ आज नौकरी वालों के लिए लाभ का दिन है । लाभ हो सकता है । घर में आनंद का माहौल रहेगा । नौकर और सहकर्मी सहायक बनेंगे । कार्य सफलता और यश मिलेगा । विरोधी और हितशत्रु नाकामयाब रहेंगे । स्त्री मित्रों से मुलाकात होगी ।
मकर :~ आज कला तथा साहित्य में रुचि रखने वाले व्यक्ति कार्यक्षेत्र में विशेष योगदान दे सकेंगे । रचनात्मक और सृजनात्मकता का परिचय करा सकेंगे । प्रेमियों मे परस्पर धनिष्ठता बढेगी । उनकी मुलाकात रोमांचक बनेगी । शेयर - सट्टा से लाभ होगा ।
कुंभ :~ आज आप अधिक भावुकता से मानसिक बेचैन रहेंगे । आर्थिक आयोजन होगा । माता से अधिक प्रेम और भावना रहेगी । स्त्रियों को सौंदर्य प्रसाधन , वस्त्र या आभूषणों की खरीदी पर खर्च होगा । विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी ।
मीन :~ आपका आजका दिन सफलता और महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने हेतु श्रेष्ठ है । विचारों की स्थिरता से कार्य अच्छी तरह कर सकेंगे । कलाकारों को कला दिखाने का मौका मिलेगा और प्रशंसा भी होगी । जीवनसाथी के साथ अधिक निकटता रहेगी । ( डाँ.अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: