।। *शुभ रामनवमी* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 10 अप्रैल 2022 रविवार संवत् 2079 मास चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि मध्य रात्रि पश्चात् 03:16 बजे तक रहेगी बाद दशमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:14 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:43 बजे होगा । पुष्य नक्षत्र संपूर्ण दिनरात रहेगा । आज का चंद्रमा कर्क राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल सायं 05:12 से 06:43 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:06 से 12:54 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दलिया का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*~~: विशेष :~~*
आज श्री रामनवमी व्रत एवं पूजन , स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त , स्वामी नारायण जयंती , बसंत नवरात्रि पूर्ण , जल संसाधन दिवस ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप खर्च में संयम रखे । धन संबंधी एवं लेन - देन संबंधी सभी कार्यों में सावधानी रखे । किसी से विवाद न हो , ध्यान रखें । मित्रों एवं परिवार के साथ मनमुटाव और स्वास्थ्य बिगड सकता है ।
वृषभ :~ आज आपकी रचनात्मक ओर कलात्मकता में वृद्धि होगी । मानसिक , वैचारिक स्थिरता से काम कर पाएँगे । आर्थिक उत्तदायित्व अच्छी तरह से निभा पाएँगे । आर्थिक योजना बना सकेगें ।
मिथुन :~ आज आपका दिन शारीरिक एवं मानसिक अस्वस्थता से व्यग्रता से बीतेगा । शारीरिक कष्ट , विशेषकर आँखो में पीडा हो सकती है । परिवार और स्नेहियों के साथ कोई घटना घट सकती है ।
कर्क :~ आपका आज का दिन बहुत लाभदायक है । आय में वृद्धि होगी । अन्य तरीके से भी लाभ होगा । मित्रों से भेंट होगी । स्त्री मित्रों से विशेष लाभ मिलेगा । व्यापार में लाभ होगा । संतान और जीवनसाथी से सुख मिलेगा ।
सिंह :~ आज आपका व्यवसाय बहुत लाभदायक है । हर काम सफलतापूर्वक होंगे । उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि रहेगी ।प्रभुत्व चरम सीमा पर रहेगा । सरकारी लाभ मिलेगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
कन्या :~ आज आपका दिन अच्छा रहेगा । सगे - संबंधी के साथ प्रवास हो सकता है । धार्मिक कार्य तथा धार्मिक यात्रा में व्यस्त रहेंगे । विदेशी स्नेहिजनों के समाचार से आनंद होगा । आर्थिक लाभ है ।
तुला :~ आज आप नए कार्य का आरंभ नही करे । भाषा और व्यवहार पर संयम रखना हित में होगा । द्वेष से दूर रहे तथा हितशत्रुओं से सतर्क रहे । स्वास्थ्य का ध्यान रखें । आध्यात्मिक सिद्धि के लिए अच्छा समय है ।
वृश्चिक :~ आज आपका दिन कुछ भिन्न तरीके से बीतेगा । स्वंय के लिए समय निकाल पाएँगे । छोटे पर्यटन तथा भोजन और वस्त्र - परिधान से आनंदित रहेंगे । मान - सम्मान में वृद्धि होगी । वाहन सुख मिलेगा ।
धनु :~ आज आप का दिन आर्थिक लाभ का है । नौकरीवालों को लाभ और सहकर्मीयों से सहयोग मिलेगा । कार्यसिद्धि तथा यशमिलेगा। शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपके नीचे कार्य करनेवालों का सहयोग मिलेगा।
मकर :~ आज आपका मन चिंतित और दुविधा मे रहेगा । ऐसे में दृढ़ निश्चय नहीं रह पाएंगें । महत्त्वपूर्ण कार्य न करें । कार्यालय में उच्च पदाधिकारी अप्रसन्न रहेंगे ।
कुंभ :~ आज आप मानसिक व्यग्र रहेंगे । धनोपार्जन योजना बन सकती है । स्त्रियों के आभूषण , वस्त्र , सौंदर्य - प्रसाधन पर खर्च होगा । माता से लाभ हो सकता है । जमीन , मकान एवं वाहन आदि में विशेष ध्यान रखे ।
मीन :~ आज आपका दिन शुभ फलदायक रहेगा , सृजनात्मकता और कलात्मकता में वृद्घि होगी । वैचारिक स्थिरता से कार्य अच्छी तरह से होंगे । महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए दिन शुभ है ।। ( डाँ.अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: