।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 11 अप्रैल 2022 सोमवार संवत् 2079 मास चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि मध्य रात्रि पश्चात् 04:31 बजे तक रहेगी बाद एकादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:13 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:43 बजे होगा । पुष्य नक्षत्र प्रातःकाल 06:51 बजे तक रहेगा पश्चात् अश्लेषा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा कर्क राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 07:46 से 09:22 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:06 से 12:58 बजे तक रहेगा ।दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दर्पण देख कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*~~: विशेष :~~*
आज नवरात्र व्रत पारणा , नवरात्रौत्थापन , धर्मराज दशमी , महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती , गंडमूल आरंभ प्रातःकाल 06:51 बजे से ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप पूरे दिन मानसिक स्वस्थ रहेंगे । कोई खोई वस्तु मिल सकती है । विचारों और क्रोध पर अंकुश में रखे । विदेशी व्यापार के लोगों को सफलता और लाभ मिलेगा ।
वृषभ :~ आज आप पूरे दिन प्रसन्नचित्त रहेंगे । कार्य व्यवस्थित आगे बढा सकेंगे और योजनानुसार कार्य कर सकेंगे । अपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण करेंगे । मानसिकरुप से आनंदित रहेंगे ।
मिथुन :~ आपका आज का दिन मध्यम रहेगा । मन में उद्वेग रहेगा । खर्च कुछ अधिक होगा । वाद - विवाद टाले , जिससे मनमुटाव न हो । अपमान अथवा मानभंग से बचे ।
कर्क :~ आज आप संभलकर रहे । छाती में पीडा अथवा अन्य विकार से परेशानी होगी । परिवार मे उग्र चर्चा या वाद - विवाद से भी मन दुखी रहेगा ।
सिंह :~ आज आपके कार्य सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय से मन प्रसन्न रहेगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आर्थिक लाभ होगा । भाग्यवृद्धि हो सकता है ।
कन्या :~ आज आप वाणी की मधुरता से दूसरे लोगों पर सकारात्मक छाप छोड़ सकेंगे । वाणी पर संयम से वाद - विवाद की संभावना कम हो जाएगी । आर्थिक कार्य भी अच्छी तरह से होंगे ।
तुला :~ आज आप हर कार्य आत्मविश्वास से करेंगे । आर्थिक योजनाएं भी आसानी से बना सकेगें । शारीरिक - मानसिक प्रसन्न रहेंगे । वैचारिक दृढता रहेगी ।
वृश्चिक :~ आज आप चिंतित रहेंगे । दुर्घटना से बचे । परिवारिक और सगे - सम्बंधियों से गलतफहमी या अनबन होगा । कोर्ट - कचहरी संबंधी कार्यों में सावधानी रखें । हर विषय में संयमित व्यवहार अनर्थ से बच सकेंगे ।
धनु :~ आज आप आर्थिक लाभ और सामाजिक प्रतिष्ठा से पारिवार में भी सुख - संतोष मिलेगा । आय वृद्धि और व्यापार में लाभ होगा ।
मकर :~ आज आप व्यवसाय में उगाही के लिए बाहर जाएं तो लाभदायक रहेगा । व्यवसाय में धन तथा मान - प्रतिष्ठा बढ़ेगी । अधिकारियो की प्रसन्नता रहेगी । अकस्मात से बचे ।
कुंभ :~ आज आप प्रतिस्पर्धियों से वाद - विवाद न करे । शारीरिक अस्वस्थता रहेगी । शिथिलता और आलस्य रहेगा । व्यवसाय में उच्च अधिकारी के साथ कार्य संभलकर करे ।
मीन :~ आप आज अनैतिक कार्यों से दूर रहे । क्रोध और वाणी संयमित रखे । स्वास्थ्य का ध्यान रखे । सरकार - विरोधी प्रवृत्तियों से दूर रहे । स्वास्थ्य पर खर्च हो सकता है ।। ( डाँ.अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: