।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 13 अप्रैल 2022 बुधवार संवत् 2079 मास चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि मध्य रात्रि पश्चात् 02:46 बजे तक रहेगी रहेगी बाद त्रयोदशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:11 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:44 बजे होगा । मघा नक्षत्र प्रातः 09:32 बजे तक रहेगा पश्चात् पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा सिंह राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 12:36 से 02:11 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:06 से 12:54 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*~~: विशेष :~~*
आज गुरु पूर्वाभाद्रपदा नक्षत्र 4 मीन राशि मे अपराह्न 03:52 बजे से , विष्णु दमनोत्सव , मदन द्वादशी , गंडमूल प्रातः 09:32 बजे तक , महापात मध्य रात्रि पश्चात् 01:45 से अगले दिन प्रातःकाल 06:00 बजे तक ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप बहुत भावनाशील रहेंगे , इसलिए किसी के बोलने से ठेस पहुँचेगी । स्थाई संपत्ति के मामले में कोई निर्णय नही ले । मानसिक व्यग्रता और शारीरिक अस्वस्थता रहेगी ।
वृषभ :~ आज आप तन - मन से स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे । परिवार के साथ घर के सम्बंध में चर्चा होगी । आर्थिक पर अधिक ध्यान देंगे , हर कार्य में सफलता मिलेगी । भाग्यवृद्धि का योग है ।
मिथुन :~ आज आपको थोड़ा विलंब या अवरोध के बाद निर्धारित रूप से कार्य कर सकेंगे । आर्थिक आयोजन सफल होगा । मिष्ठान्न भोजन करेंगे । विद्यार्थियों के लिए मध्यम दिन है । स्नेहीजनों और मित्रों की मुलाकात से आनंद होगा । व्यवसाय अनुकूल रहेगा । आय वृद्धि होगी ।
कर्क :~ आज आप भावनाओं में सराबोर रहेंगे और पारिवारिक , मित्र तथा सगे - सम्बंधी उसमें सहभागी बनेंगे । स्वादिष्ट भोजन और बाहर घूमने का आयोजन होगा । मांगलिक अवसरों में जाएंगे ।
सिंह :~ आज आप शारीरिक - मानसिक व्यग्र और अस्वस्थ्य रहेंगे । गलत बयान बाजी और वाद - विवाद तथा संघर्ष खड़ा करेंगे । कोर्ट कचहरी में सावधानी रखे । वाणी और व्यवहार संयम रखे । आय की अपेक्षा अधिक खर्च होगा ।
कन्या :~ आज आपके व्यापार में विकास के साथ आय भी बढ़ेगी । नौकरी वालों को लाभ के अवसर मिलेंगे । मित्रों के साथ पर्यटन होगा । स्त्री मित्र विशेष लाभदायक रहेगी । संतानों के शुभ समाचार मिलेंगे ।
तुला :~ आज आपके परिवार में आनंद और उत्साह का माहौल रहेगा ।व्यवसाय और नौकरी में आय वृद्धि , पदोन्नति के योग बनेंगे । कार्यालय में उच्च पदाधिकारियों द्वारा सराहना होगी और वे प्रेरणा स्रोत बनेंगे ।
वृश्चिक :~ आपको आज हर विषय मे नकारात्मकता लगेगी । थकान और आलस से स्फूर्ति नही रहेगी । मन में गहरी चिंताएँ रहेंगी । नौकरी - व्यवसाय में अवरोध आएँगे ।
धनु :~ आज आप वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखे , नही तो अनर्थ हो सकता है । सर्दी और कफ से स्वास्थ्य खराब होगा । मानसिक व्यग्रता रहेगी । अधिक खर्च होगा ।
मकर :~ आज आप के व्यापार में विस्तार हो सकता है । इस दिशा में कदम आगे बढ़ाऐगें । लेन देन में सरलता रहेगी । नौकरी में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा । व्यापारियों को कानूनी परेशानी हो सकती है । शत्रुओं पर विजय मिलेगी ।
कुंभ :~ आपको आज किए गए कार्य में यश, कीर्ति और सफलता मिलेगी । शारीरिक - मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । नौकरी में सहकर्मचारियों का सहयोग मिलेगा । नौकर और ननिहाल से लाभ मिलेगा । काम में ही खर्च होगा । विरोधियों या प्रतिस्पर्धियों की पराजय होंगे ।
मीन :~ आज आप कल्पना लोक में रहना पसंद करेंगे । साहित्य लेखन में सृजनात्मकता प्रकट करेंगे । विद्यार्थियों के लिए है । प्रेमीजनों और प्रिय व्यक्तियों का सानिध्य मिलेगा । शेयर - सट्टा में लाभ होगा । ( डाँ.अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: