धार~धरमपुरी स्वास्थ्य शिविर में 2600 लोगों ने लिया चिकित्सक परामर्श ~~
347 लोगों के बने डिजीटल हेल्थ कार्ड, 23 की हुई नसबंदी ~~
धार ( डाँ.अशोक शास्त्री )
शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विकासखंड धरमपुरी में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधायक पांचीलाल मेड़ा, पूर्व सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, धामनोद नपं अध्यक्ष दिनेश शर्मा,सीएमएचओ डॉ शिरीश रघुवंशी एवं एसडीएम राहुल चौहान की मौजूदगी में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविर में करीब 2610 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें 221 गर्भवति महिलाएं शामिल है। बीमार लोगों को दवाई एवं उचित मार्गदर्शन चिकित्सकों द्वारा दिया गया। शिविर में 347 लोगों के डिजीटल हेल्थ कार्ड बनाए गए। वहीं 85 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
23 महिलाओं की नसबंदी की
सीएमएचओ डॉ रघुवंशी द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत 23 महिलाओं की नसबंदी की। आयुष विभाग द्वारा भी 215 मरीज देखे गए। योग से भगाए रोग का संदेश देते हुए योग गतिविधियां संचालित की गई। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग सहित आशा, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, समस्त बीपीएम, हेल्थ टीम धामनोद का सहयोग रहा। वहीं शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ देवेन्द्र उन्नी मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ संजय पाटीदार, डॉ सुरेखा जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ जगदीश देवड़ा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ आशीष राठौर सर्जन, डॉ केसी राणे एमडी मेडिसीन, डॉ अजय पाटीदार, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ छत्रपालसिंह चौहान, डॉ मनीष पटेल ने किया।
Home
धार
धार~धरमपुरी स्वास्थ्य शिविर में 2600 लोगों ने लिया चिकित्सक परामर्श ~~
347 लोगों के बने डिजीटल हेल्थ कार्ड, 23 की हुई नसबंदी ~~
धार ( डाँ.अशोक शास्त्री )
Post A Comment: