खिलेडी/दसई~~51 कुण्डीय शिवशक्ति महायज्ञ के शुभारंभ में सर्व समाज के लोगो ने निकाली कलश यात्रा~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
श्री इच्छापूर्ण हनुमान धाम गंगाजलिया दसई पर संपूर्ण क्षेत्र की खुशहाली लोकमंगल व पर्यावरण निमित्त 51 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ एवं श्री राम कथा व संत सम्मेलन ज्ञान विज्ञान का अद्भुत समन्वय कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार 22 अप्रैल को हुआ कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातः 8 बजे श्री इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे धर्म ध्वजा लेकर घोड़सवार चल रहे थे महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी यात्रा में बालीपुर के गुरुदेव सहित संत समाज के संतजन ट्राली में सुसज्जित पालकी में बैठे हुए थे संतजन की उपस्थिति से शोभायात्रा मनोहारी दिखाई दे रही थी यात्रा में शशांक तिवारी कुंदनपुर हिन्दू भजन गायक भक्ति गीत से यात्रा में धार्मिक उत्साह जाग्रत कर रहे थे और पीछे युवाओं का हुजूम नृत्य कर रहा था जिसके बाद स्वर्ण कलश .ध्वजारोहण .प्रधान यज्ञ कुंड के यजमान बग्गी में बैठकर चल रहे थे शोभायात्रा हनुमान मंदिर से होती हुई पूरे नगर भृमण कर मुख्य चौराहों से पुनः यज्ञ स्थल हनुमान मन्दिर पहुँची शोभा यात्रा में विभिन्न संगठन समिति के द्वारा सन्तजनों का अभिवादन किया गया यात्रा के विश्राम के बाद यज्ञाचार्य राकेश कुमार भटेले द्वारा विधि विधान से सप्त दिवसीय 51 कुंडात्मक शिवशक्ति महायज्ञ का शुभ प्रारंभ किया गया।
Home
धार
खिलेडी/दसई~~51 कुण्डीय शिवशक्ति महायज्ञ के शुभारंभ में सर्व समाज के लोगो ने निकाली कलश यात्रा~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Post A Comment: