खिलेडी/दसई~~ दसई चौकी प्रभारी श्री प्रशांत पाल का अमझेरा थाना स्थानांतरण हो जाने पर स्थानीय युवा प्रेस क्लब द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई~~
जगदीश चौधरी खिलेडी6261395702~~
खिलेडी/दसई~~ दसई चौकी प्रभारी श्री प्रशांत पाल का अमझेरा थाना स्थानांतरण हो जाने पर स्थानीय युवा प्रेस क्लब द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। श्री पाल को शाल, श्रीफल देकर उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन अमृतलाल मारू ने किया। इस अवसर पर पत्रकार सुभाष मंडलेचा श्री पाल के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रशासन और पत्रकारों के बीच जो सामंजस्य बिठाया वह एक कुशल अधिकारी की पहचान है । श्री पाल ने अपराध और अपराधियों पर जिस कार्यशैली से शिकंजा कसा उससे क्षेत्र की जनता ने बड़ी राहत महसूस की। इस अवसर पर नयन लववंशी,मनीष चौधरी ,पंकज प्रजापत, दशरथ पाटीदार,पवन पाटीदार, नरेंद्र पंवार,सरदार पाटीदार ,महेश पाटीदार, जगदीश चौधरी, सुरेश चौहान सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष मंडलेचा ने किया और आभार पंकज प्रजापत ने माना।
Home
धार
खिलेडी/दसई~~ दसई चौकी प्रभारी श्री प्रशांत पाल का अमझेरा थाना स्थानांतरण हो जाने पर स्थानीय युवा प्रेस क्लब द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई~~
जगदीश चौधरी खिलेडी6261395702~~
Post A Comment: