*अलीराजपुर~युवक, युवती ने लगाई फाँसी, दो अलग अलग घटना औ मे आत्महत्या का मामला, दो नै लगाई फासी*~~
इरफान बरकाती की रिपोर्ट अलीराजपुर~
अलीराजपुर/छकतला में एक मकान में पंखे से लटका मीला युवती का शव बताया जा रहा है की युवती अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रही थी युवती फंदे से लटकी मिली जिससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है युवती की शिनाख्त निर्मला पिता प्रकाश आवासीय आयु 20 वर्ष ग्राम बीछोली बताया जा रहा है निर्मला अपने परिवार के साथ छकतला किराए के मकान में रह रही थी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बना कर शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही बखतगढ़ थाना प्रभारी ने हमारे संवाददाता को बताया कि निर्मला आवासीय उम्र 20 वर्षीय जो कि फंदे से लटकी मिली है उनके पास से हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा आखिर क्या है मौत की वजह पता चल पाएगी।
*16 वर्षीय बालक ने लगायी फाँसी अज्ञात कारणों के चलते उठाया कदम*
कट्ठीवाडा थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुनियावाट का मामला जहाँ जोगेश पिता जुरलिया उम्र 16 वर्ष नाबालिक ने क़रीब सुबह 5 बजे लगायी फाँसी थाना कट्ठीवाडा ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को शोप दिया जाएगा पुलिस ने मर्ग क़ायम कर जाँच मे जुटी।
Post A Comment: