बाकानेर~शिक्षिका मधुरिमा का शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा प्रज्ञा बछोतिया~~
बाकानेर सैयद अखलाक अली~~
एकीकृत शाला शासकीय कन्या उमावि बाकानेर में कार्यरत सहायक शिक्षिका मधुरिमा वास्केल को सेवानिवृत्ति होने पर विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से की गई, पूजन पश्चात सरस्वती गीत हरि नारायण गंधर्व ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण प्रवीण पाटीदार ने दीया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य प्रज्ञा बाछोतिया ने की। विदाई समारोह कार्यक्रम मैं दिनेश जायसवाल , किरण वास्केल , खेमा ग्वाले, रामपाल सिसोदिया, वंदना मुवेल, ज्योति पाटीदार, गायत्री पुरोहित, राजेंद्र शर्मा , प्रकाश बोर्डिंया, तेजा लाल पंवार आदि वक्ताओं ने अपने अपने उद्बोधन दिया। संकुल प्राचार्य
प्रज्ञा बाछोतियां ने कहा मधुरिमा वास्केल शिक्षिका का शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा मधुरिमा वास्केल एवं उनके पति राम सिंह दोनों ही सहायक शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं मधुरिमा वास्केल की बड़ी बेटी साधना मंडलोई सहायक प्राध्यापक सतना और छोटी बेटी गुंजा पवार भी सहायक प्राध्यापक के पद पर मेहर में कार्यरत है। उनका बड़ा बेटा रवि विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक अलीराजपुर वह छोटा बेटा हेमराज के डाटा एंट्री ऑपरेटर खरगोन में कार्यरत है । कार्यक्रम का संचालन कैलाश काग ने किया व आभार बलदेव सिंह पवार ने माना। उक्त जानकारी युवा शिक्षक प्रकाश बोर्डिंया ने दी।
Home
धार
बाकानेर~शिक्षिका मधुरिमा का शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा प्रज्ञा बछोतिया~~
बाकानेर सैयद अखलाक अली~~
Post A Comment: