धार~विश्व बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने धरमपुरी सीवरेज परियोजना के कार्यों का किया निरीक्षण `~
धार ( डाँ.अशोक शास्त्री )।
विश्व बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को धरमपुरी सीवरेज परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया। विश्व बैंक की ओर से प्रतिनिधि मंडल में रघु केशवन, डीएम मोहन व रिधीमन शाह शामिल थे। विश्व बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने परियोजना के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि धरमपुरी को वॉटर प्लस नगर बनाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। धरमपुरी में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा सीवरेज परियोजना का निर्माण कार्य किया गया है। धरमपुरी में लगभग सभी घरों व प्रतिष्ठानों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ दिया गया है। इस अवसर पर इंदौर इकाई के परियोजना प्रबंधक आरके जैन, तकनीकी अधिकारी कमलेश भटनागर, सहायक परियोजना प्रबंधक शालिनी तंवर, सीडीओ सपना दुबे, सीएमओ धरमपुरी राम प्रसाद भावरे, सामाजिक विशेषज्ञ डॉअविनाश भठेजा, श्वेता जाधव, पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ राजेश प्रजापति, सुमित राजपुरोहित भी मौजूद थे।
Home
धार
धार~विश्व बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने धरमपुरी सीवरेज परियोजना के कार्यों का किया निरीक्षण `~
धार ( डाँ.अशोक शास्त्री )।
Post A Comment: