धार~गंधवानी में आयशर वाहन से परिवहन की जा रही स्पिरिट जप्त ~~
धार ( डाँ.अशोक शास्त्री )।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के निर्देशन तथा जिला सहायक आबकारी आयुक्त यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में धार जिले के वृत्त गंधवानी से मिली सूचना पर आबकारी बल के द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए जोबट फाटे पर आयशर से परिवहन की जा रही कुल 7000 लीटर स्पिरिट जप्त कर मप्र आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। संयुक्त सामग्री का वाहन सहित अनुमानित मूल्य लगभग 28 लाख रुपए है। यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी की टीम ने की।
Post A Comment: