धार~ पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया~~
धार ( डाँ.अशोक शास्त्री )
दिनांक 24/4/ 22 को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया जिसमें 5 पार्टियां बलवाइयों को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई जिसमें एक टियर गैस पार्टी दूसरी केन पार्टी तीसरी लाठी पार्टी चौथी राइफल पार्टी पांचवी रिजर्व पार्टी बनाई गई थी इसके अतिरिक्त एंबुलेंस बज्र वाहन और जेल वाहन भी उपयोग में लाई गई परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार जी सीएसपी देवेंद्र धुर्वे आरआई अरविंद दांगी, सूबेदार नितेश सूबेदार राजेश बारवाल सूबेदार रविंद्र कुशवाहा निरीक्षक जयराज सोलंकी निरीक्षक करण सिंह परमार कंपनी कमांडर सिंघाड़िया जी और तकरीबन 100 जवान बलवाइयों को नियंत्रित करने के लिए उपस्थित रहे
Post A Comment: