।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 13 मई 2022 शुक्रवार संवत् 2079 मास वैशाख शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि सायं 05:28 बजे तक रहेगी बाद त्रयोदशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 05:53 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:00 बजे होगा । हस्त नक्षत्र सायंकाल 06:41 बजे तक रहेगा पश्चात् चित्रा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा कन्या राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 10:47 से 12:25 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:59 से 12:51 बजे तक रहेगा , इसमे से दोपहर 12:25 से 12:51 बजे तक का समय श्रेष्ठ रहैगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप दिन के प्रारंभ में मानसिक दुविधाओं में रहेंगे । अन्य लोगों के साथ जिद्दी व्यवहार छोड़ देंगे और समाधानकारी व्यवहार अपनाएंगे । अपनी मधुरवाणी और भाषा से किसी को भी मना सकेंगे । नए कार्य प्रारंभ न करे ।
वृषभ :~ आज आप दिन के प्रारंभ में मानसिक दुविधा में रहेंगे । अन्य लोगों के साथ जिद्दी व्यवहार छोड़ देंगे और समाधानकारी व्यवहार अपनाएंगे । मधुरवाणी और भाषा से आप किसी को भी मना सकेंगे । नए कार्य प्रारंभ न करे ।
मिथुन :~ आज आप चिंतित रहने से स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहेगा । परिवारिक मतभेद रहेगा , परंतु मध्याहन के बाद सभी कार्यों में अनुकूलता रहेगी ।
कर्क :~ आज आप चिंताग्रस्त रहेंगे और स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहेगा । परिवारिक मतभेद रहेगा , परंतु मध्याहन के बाद आप सभी कार्यों में अनुकूलता रहेगी ।
सिंह :~ आज के दिन व्यवसायीयों को लाभदायक है । व्यापार वृद्धि होगी । परिवार तथा मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा । स्त्रीवर्ग से लाभ हो सकता है । संतानों से भी लाभ होगा ।
कन्या :~ आज का दिन आपके लिए नए कार्य करने के लिए अनुकुल है । अधिक धार्मिकता और भष्मिमत्ता रहेगी । कार्यालय या व्यावसाय मे अधिक कार्य भार रहेगा । विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए अवसर मिल सकते है ।
तुला :~ आज आपके लिए नए कार्य प्रारंभ करने के लिए अनुकूल नहीं है । अधिक कार्य से शिथिलता और मानसिक व्यग्रता रहेगी । प्रवास लाभदायी नहीं है । परंतु मध्याहन के बाद कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी ।
वृश्चिक :~ छोटे से प्रवास का भी योग है। मध्याहन के बाद आपका स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है। मानसिकरुप से कुछ व्यग्रता का भी अनुभव करेंगे। मध्याहन के बाद नए कार्य का प्रारंभ न करिएगा।
धनु :~ आज आप शरीर और मन की अस्वस्थता के बाद भी अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कर सकेंगे । आर्थिक आयोजन अच्छी तरह से कर सकेंगे । कार्यालय में सहकर्मचारीयों का सहयोग मिलेगा । परिजन और मित्रों की धनिष्ठता में वृद्धि होगी ।
मकर :~ आज आप वाणी की मधुरता से नए संबंध बना सकेंगे । आर्थिक आयोजन भी अच्छी तरह से कर सकेंगे । दिन आनंद के साथ बितेगा ।
कुंभ :~ आज आपको सरकार के साथ आर्थिक व्यवहार में भी सफलता मिलेगी । पैतृक संपत्ति से लाभ होगा । फिर भी वाहन , मकान आदि संबंधित कार्यवाही में सतर्क रहे । वैचारिक समृद्धि में वृद्धि होगी ।
मीन :~ आज आप आनंदित और उत्साहित रहेंगे । पारिवारिक तथा आर्थिक पर अधिक ध्यान देंगे । किसी भी कार्य को दृढ मनोबल और आत्मविश्वास करेंगे । पितृपक्ष से लाभ हो सकता है । परंतु जमीन , मिलकत आदि विषयो में सावधानी रखे ।। ( डाँ.अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: