।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 15 मई 2022 रविवार संवत् 2079 मास वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि दोपहर 12:48 बजे तक रहेगी बाद पूर्णिमा तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 05:51 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:01 बजे होगा । स्वाति नक्षत्र दोपहर 03:31 बजे तक रहेगा पश्चात् विशाखा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा तुला राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल सायं 05:22 से 07:01 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दलिया का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*:~~ विशेष :~~*
आज सत्य पूर्णिमा व्रत , कूर्म जयंती , चिन्नमस्ता जयंती , विश्व परिवार दिवस एवं गुरु अमरदास जयंती ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप अधिक संवेदनशील और भावनात्मक होंगे । किसी बात से मन दुखी हो सकता है एवं भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है । माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी ।
वृषभ :~ आज आपका मन प्रसन्नचित्त रहेगा । अधिक संवेदनशील और भावुक रहेंगे । कल्पनाशक्ति पूर्णरुप से खिलने से साहित्यलेखन में किसी रचना का सृजन करेंगे ।
मिथुन :~ आज आप थकान , व्यग्रता एवं प्रसन्नता का मिलाजुला अनुभव करेंगे । निर्धारित कार्यों पूर्ण कर सकेंगे । धनोपार्जन की योजना पहले नष्ट होता हुआ और बाद में पूर्ण होता हुआ लगेगा ।
कर्क :~ आज आप परिवार , स्नेहीजन एवं मित्रो से आनंद की प्राप्ति होगी । उनसे उपहार मिलेगा । प्रवास एवं खान - पान का अच्छा आयोजन करेंगे । आनंददायक प्रवास होगा । शुभ समाचार मिलेंगे ।
सिंह :~ आज आप स्वास्थ्य के विषय में चिंतित रहने से शारीरिक , मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है । व्यर्थ के वाद विवाद टालें । कोर्ट कचहरी के कामों मे ध्यान रखे ।
कन्या :~ आज आपको विविध क्षेत्रों से यश , कीर्ति तथा लाभ होगा । धनप्राप्ति के लिए बहुत अनुकूल है । विशेषकर स्त्री मित्रों से लाभ हो सकता हैं । प्रियजनों के मिलन आनंददायी रहेगा । व्यापार में आय वृद्धि हो सकती है ।
तुला :~ आज आपके घर तथा कार्यालय में सानुकूल वातावरण रहेगा । नौकरी वालों के लिए पदोन्नति के मोके आएंगे । पारिवार में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा । उच्च पदाधिकारियों से प्रोत्साहन मिलेगा ।
वृश्चिक :~ आज आपके व्यवसाय में परेशानी आएगी । संतान से मतभेद रहेगा । उनके स्वास्थ्य की चिंता रहेगी । प्रतिस्पर्धियों से वादविवाद न करें । अनावश्यक खर्च बढ़ेगा ।
धनु :~ आज आप नए काम एवं व्याधियों के उपचार आरंभ नही करें । अधिक संवेदनशीलता से मानसिक व्याकुलता रहेगी । पानी से बचे । वाणी एवं व्यवहार संयमित रखें ।
मकर :~ आज आपकी दलाली , कमिशन , ब्याज आदि स्त्रोतों से आय बढेगी । धनलाभ हो सकता है । संतान के विषय में चिंतित रहेंगे । कार्यों में सफलता मिलेगी । विचारो में दुविधा और अस्थिरता रहेगी ।
कुंभ :~ आप आज किये गए कार्यों से यशस्वी बनेंगे तथा यश में वृद्घि होगी । परिवार के साथ अच्छा समय निकलेगा । घर का माहौल अच्छा रहेगा । तन - मन से प्रसन्नचित्त रहेंगे ।
मीन :~ आज आप काल्पनिक दुनिया में रहेंगे । विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे । पानी से संभले । स्वभाव संयमित रखें । ( डाँ.अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: