।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 17 मई 2022 मंगलवार संवत् 2079 मास ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि प्रातःकाल 06:26 बजे तक रहेगी बाद द्वितीया तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 05:49 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:56 बजे होगा । अनुराधा नक्षत्र प्रातः 10:46 बजे तक रहेगा पश्चात् ज्येष्ठा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा वृश्चिक राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 03:48 से 05:32 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:58 से 12:51 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो गुड का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*~~: विशेष :~~*
आज नारद जयंति , विश्व दूर संचार दिवस , मंगल मीन राशि मे प्रातः 09:32 बजे से , द्वितीया तिथि क्षय , गंडमूल प्रारंभ प्रातः 10:46 बजे से ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आपका आज का दिन जीवनसाथी के साथ समय बीत सकता है और प्रेम का सुखद अनुभव प्राप्त कर सकेंगे । आर्थिक लाभ तथा प्रवास हो सकता है । वैचारिक उग्रता तथा अधिकार की भावना बढेगी । कार्य की प्रशंसा हो सकती है । वाद - विवाद टाले । वाहनसुख अच्छा रहेगा।
वृषभ :~ आज आपका शारीरिक - मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । दिन आनंद और उल्लास में बिताएंगें । सभी कार्य योजनानुसार होंगे । लाभ हो सकता है । बिमार व्यक्तियों का स्वास्थ्य सुधरेगा । कार्यालय के उलझे कार्य पूर्ण होंगे ।
मिथुन :~ आज आपके नया काम शुरु करने की योजना बनेगी , परंतु काम आरंभ न करे । मानहानि हो सकती है । संतान पर व्यय करना पड़ेगा । पाचनक्रिया सम्बंधी बीमारियों से परेशान रहेंगे । जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी ।
कर्क :~ आज आपका मन चिंतातुर और अशांत रहेगा । घर में झगडे का माहौल रहेगा । स्वजनों से मनमुटाव हो सकता है । स्त्रीयों से मतभेद एवं तनाव हो सकता है । व्यय बढेगा । अपयश मिलेगा । सामाजिक अपमानित न हों इसका रखे ।
सिंह :~ आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । भाई - बंधुओं के साथ अच्छा समय बितेगा । उनसे लाभ भी होगा । किसी स्थल पर घुमने जा सकते है । मित्रों और स्वजनों से भेंट होगी । कार्य सफलता से मित्र प्रसन्न होंगे ।
कन्या :~ आपका आज का दिन शुभ फल वाला है । मीठी वाणी से किसी का भी दिल जीत सकते हैं । कार्य सिद्ध मिल सकती है । आर्थिक लाभ हो सकता है । बौद्घिक चर्चा में जुडेंगे , परंतु वाद - विवाद से बचें । आयात - निर्यात से संबंधित विषयों में सफलता मिलेगी ।
तुला :~ आज आप शारीरिक - मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखे । सृजनात्मक कार्य कर सकते हैं । विचार की दृढता से काम अच्छी तरह से पूरा कर सकेंगे । व्यवस्थित योजना बन सकेंगे । आत्मविश्वास में वृद्धि होगी ।
वृश्चिक :~ आज आप दुर्घटना , शल्यचिकित्सा न करवाए एवं बहस में न पडे । बातचीत में भ्रांति न हो इसका ध्यान रखे । शारीरिक कष्ट और मानसिक चिंताओं से परेशान रहेंगे । स्वजनों से कलह हो सकता है ।
धनु :~ आपका आज का दिन लाभदायक है । गृहस्थ जीवन का आनंद आप ले सकेंगे । मित्रों के साथ सुंदर स्थल पर प्रवास होगा । आय में वृद्धि होगी । अच्छा भोजन मिलेगा ।
मकर :~ आज के दिन आप आग , पानी या वाहन सम्बंधित दुर्घटना से सतर्क रहें । व्यापार के कारण व्यग्रता रहेगी । व्यापार के लिए यात्रा से लाभ होगा । उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे । नौकरी में पदोन्नति होगी । संतान के संबंध में संतोष होगा ।
कुंभ :~ आज आप का स्वास्थ्य नरम - गरम रहेगा । फिर भी मानसिक शांत रहेंगे । कार्य मे उत्साह नही रहेगा । अधिकारियों से सतर्क रहे । अधिक खर्च होगा । संतान की चिंता रहेगी । प्रतिस्पर्धियों के साथ गहन चर्चा में न पडे ।
मीन :~ आज आप अधिक परिश्रम के कार्य नही करे । मानसिक - शारीरिक परिश्रम अधिक होगा । आकस्मिक लाभ हैं । व्यापारियों को पुरानी उगाही मिल सकती है । स्वास्थ्य का ध्यान रखे । खर्च अधिक न हो इसका ध्यान रखे । ( डाँ.अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: