भोपाल~मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री और धार जिला प्रभारी मंत्री प्रभु राम चौधरी को सांसद छतर सिंह दरबार ने मांग पत्र दिया~~
भोपाल सैयद रिजवान अली~~
हर दिल अजीज लोकप्रिय धार महू लोकसभा सांसद वरिष्ठ भाजपा नेता छतर सिंह दरबार ने मनावर डाक बंगले पर स्वास्थ्य मंत्री से 100 बिस्तर के सिविल अस्पताल व कृषी महा विघालय खोलने कि मांग की मनावर-- मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं धार जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी का जिले के निसरपुर में गांधीनगर ब्रिज के अवलोकन के दौरान सड़क मार्ग से चलकर दोपहर 12:30 को लगभग मनावर आगमन हुआ ! इस दौरान क्षेत्रीय सांसद छतर सिंह दरबार एवं जिला कलेक्टर पंकज जैन तथा एसपी आदित्य प्रताप सिंह ,एस डीएम भूपेंद्र सिंह रावत ,तहसीलदार आर सी खतेडीया द्वारा विश्राम गृह में स्वागत किया गया । इस दौरान धार महु सांसद छतर सिंह दरबार ने प्रभारी मंत्री को मांग पत्र देकर मनावर की 2 वर्ष से लंबित पड़ी 100 बिस्तर के सिविल अस्पताल के निर्माण कार्य को शीघ्र ही काम चालू करने की मांग रखी साथ ही कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग रखी गई । प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि वह अपने कार्यकर्ताओं से मिलने और निसरपुर में गांधीनगर ब्रिज का अवलोकन करते हेतु उपस्थित हुए है प्रभारी मंत्री ने विश्राम गृह में अपने समस्त कार्यकर्ता से मिले एवं उन्हें आगामी चुनाव में सक्रिय रहने तथा सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने के लिए मार्गदर्शन दिया उन्होंने मनावर की बीएमओ जी एस चौहान से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं के हालचाल जाने इस दौरान प्रभारी मंत्री चौधरी की सेवा में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग ,पीडब्ल्यूडी विभाग ,नगर पालिका , प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन ,जय प्रकाश सेन, नीलेश जैन ,फिरोज खान ,कलीम खान ,जाकिर हुसैन खत्री ,शेख शाहनवाज वरिष्ठ पत्रकार इकबाल मंसूरी, सैयद अखलाक अली, विश्वजीत सेन, योगेश जख्मी, मोहम्मद अमजद मंसूरी तथा समस्त विभाग की टीम उपस्थित रहे ।
Home
भोपाल
भोपाल~मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री और धार जिला प्रभारी मंत्री प्रभु राम चौधरी को सांसद छतर सिंह दरबार ने मांग पत्र दिया~~
भोपाल सैयद रिजवान अली~~
Post A Comment: