सिहोर~नसरुल्लागंज में नाले पर हो रहा निर्माण कार्य पूर्ण रूप से ठेकेदार कर रहा है भ्रष्टाचार ~~
आम जनता के कहने के बाद नाले का लगाया जा रहा है आड़ा सरिया~~
नहीं तो ठेकेदार खड़े सरिया पर ही सेंटिंग प्लेट लगाकर आरसीसी करने की तैयारी में था~~
इश्क प्रकार का निर्माण कार्य कई जगह कर चुका है ठेकेदार ~~
अधिकारी इंजीनियर को दिखाने के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाइ~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो रिपोर्ट~~
नसरुल्लागंज में 13 करोड रुपए की लागत से नाला निर्माण किया जा रहा है जिसमें आए दिन कोई ना कोई घटना घटित हो रही है कहीं सीसी अंदर हो रही है सरिया बाहर हो रहा है अब तो यह हालत हो गई है इस नाला निर्माण में ठेकेदार द्वारा खड़े सरिया लगाकर ही सेंटिंग प्लेट लगाकर भर दी जा रही है क्रास सरिया लगाने की जरूरत नहीं पड़ रही है जब यह घटना आम जनता ने देखी तो उन्होंने ठेकेदार से कहा कि भाई आडा सरिया तो लगा उसके बाद ही जाकर ठेकेदार के व्यक्तियों ने आडा सरिया लगाना शुरू किया नहीं तो चल रही थी अंधेर नगरी मतलब ठेकेदार चौपट राजा नगर परिषद के अधिकारी
Home
सीहोर
सिहोर~नसरुल्लागंज में नाले पर हो रहा निर्माण कार्य पूर्ण रूप से ठेकेदार कर रहा है भ्रष्टाचार ~~
आम जनता के कहने के बाद नाले का लगाया जा रहा है आड़ा सरिया~~
नहीं तो ठेकेदार खड़े सरिया पर ही सेंटिंग प्लेट लगाकर आरसीसी करने की तैयारी में था~~
इश्क प्रकार का निर्माण कार्य कई जगह कर चुका है ठेकेदार ~~
अधिकारी इंजीनियर को दिखाने के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाइ~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो रिपोर्ट~~
Post A Comment: