।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 11 जून 2022 शनिवार संवत् 2079 मास ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि प्रातःकाल 05:46 बजे तक रहेगी बाद द्वादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 05:45 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:06 बजे होगा । स्वाती नक्षत्र मध्य रात्रि पश्चात् 02:05 बजे तक रहेगा पश्चात् विशाखा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा तुला राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 09:08 से 10:48 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 से 12:55 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो उडद का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*~~: विशेष :~~*
आज भद्रा प्रातःकाल 05:46 बजे तक रहेगा , निर्जला एकादशी व्रत ( वैष्णवों का ) , स्वयं अबूझ मुहूर्त , त्रिस्पृषामहाद्वादशी व्रत , भीम एकादशी , गायत्री जयंती , द्वादशी तिथि क्षय ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाॅ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आपका दिन आर्थिक और व्यावसाय मे लाभदायक है । शारीरिक - मानसिक स्फूर्ति और ताजगी रहेगी । मित्रों तथा स्वजनों से भेंट मिलेगी । उनके साथ किसी समारोह या पर्यटन में जा सकते हैं । सद्भावना से परोपकारी कार्य आंतरिक खुशी देंगे ।
वृषभ :~ आज आप वाणी से किसी को अभिभूत करके लाभ लेंगे । वाणी की सौम्यता नए सम्बंध बनाएगी । शुभकार्य की प्रेरणा मिलेगी । साहित्यिक प्रवृत्तियों में रुचि बढ़ेगी । परिश्रम का अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने के बाद भी काम में तत्परता और कुशलता प्रगति में सहायक होंगे ।
मिथुन :~ आज आप दुविधा में रहने से महत्त्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे । वैचारिकता से मानसिक अस्वस्थ्य रहेंगे । अत्यधिक भावनाशीलता दृढ़ता को कमजोर करेगी । पानी तथा अन्य तरल पदार्थों से सावधान रहें । परिवार या जमीन के मामलों पर चर्चा और प्रवास टाले ।
कर्क :~ आज आप शारीरिक - मानसिक ताजगी के साथ घर में आनंद का माहौल रहेगा । मित्रों एवं स्नेहीजनों से भेंट होगी । दोस्तों से लाभ होगा । कार्य सफलता और प्रिय व्यक्ति के साथ आनंदित रहेंगे । आर्थिक लाभ और भाग्य वृद्धि हैं । छोटी यात्रा होगी । मान - सम्मान में वृद्धि होगी ।
सिंह :~ आज आपका दिन पारिवार के साथ सुख - शांति से बितेगा । उनका सहयोग मिलेगा । स्त्री मित्रों से विशेष मदद मिलेगी । दूरस्थ मित्र और स्नेहीजनों से संपर्क या संदेशव्यवहार लाभदायक होंगे । प्रभावशाली वाणी से अन्य लोगों का ध्यान केंद्रित कर सकेंगे । आय की अपेक्षा अधिक खर्च होगा ।
कन्या :~ आप आज के लाभदायक दिन से वैचारिक समृद्धि बढ़ेगी । वाकपटुता और मीठी वाणी से लाभप्रद सौहार्दपूर्ण सम्बंध बना सकेंगे । उत्तम भोजन , उपहारों और वस्त्रों की प्राप्ति होगी । शारीरिक - मानसिक स्वस्थता रहेगी । जीवनसाथी की निकटता और प्रवास - पर्यटन से दिन खुशहाल रहेगा ।
तुला :~ आज आपका असंयमित और अनैतिक व्यवहार तकलीफ में डाल सकते हैं । दुर्घटना से बचें । वाणी की शिथिलता उग्र तकरार करा सकती है । सगे - सम्बंधियों से अनबन होगा । मनोरंजन या घूमने - फिरने पर खर्च होंगे । शारीरिक - मानसिक व्यग्रता कम करने के लिए आध्यात्मिकता सहायक होगी ।
वृश्चिक :~ आज आपको नौकरी - व्यवसाय में लाभ होगा । मित्रों से मुलाकात , प्रवास करेंगे । पुत्र - पत्नी से लाभ होगा । बुजुर्गों से लाभ होगा । स्नेहीजनों एवं मित्रों से सौगात मिलेंगी । उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि रहेगी ।
धनु :~ आज आपमें परोपकार की भावना से अन्य लोगों की सहायता के लिए उत्सुक रहेंगे । व्यापारिक आयोजन व्यवस्थित होगा । व्यापार के कारण प्रवास हो सकता है । अधिकारी प्रसन्न रहेंगे । पदोन्नति हो सकती है ।
मकर :~ आज आप बौद्घिक तथा लेखनकार्य से जुडी़ हुई प्रवृत्ति सक्रिय रहेंगे । साहित्य में नवीन सृजन की योजना भी कर सकेंगे । परंतु फिर भी मानसिक उद्वेग से परेशान रह सकते हैं । स्वास्थ्य मे कुछ थकान या आलस्य हो सकता है । संतानो की पढा़ई - लिखाई तथा स्वास्थ्य की चिंता रहेगी ।
कुंभ :~ आज आप निषेधात्मक तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहे । अधिक विचार से मानसिक थकान होगा । क्रोध अधिक न हो , संयमित रखे । अनैतिक कृत्यों से दूर रहे ।
मीन :~ आप आज के दिन मनोरंजन और आनंद - प्रमोद रहेंगे । कलाकार , लेखक आदि को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा । व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ है । स्वजनों , मित्रों के साथ पर्यटन का आनंद ले सकेंगे। समाज में ख्याति मिलेगी । ( डॉ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: