धार~व्यवस्था सुधार में 7 दिन में क्या करोंगे लिखित में बताए ~~
धार ( डाँ.अशोक शास्त्री )।
बुधवार को शहर में भ्रमण के दौरान पशु चिकित्सालय में कलेक्टर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को लेकर उपसंचालक पशु चिकित्सा जीडी वर्मा को कलेक्टर ने तलब किया था। उन्हें निर्देश दिए गए है कि चिकित्सालय का प्रत्येक स्टॉफ लिख कर दें कि 7 दिन में व्यवस्था सुधार के लिए क्या-क्या जरूरत है, क्या-क्या काम करोगे और क्या परिणाम दोगे। उन्होंने साफ-सफाई, अनुपयोगी सामान को राईट आॅफ करने के भी कहा है। साथ ही जरूरत के मुताबिक पशु रोगी कल्याण समिति की जमा राशि के उपयोग के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिपं सीईओ केएल मीणा भी मौजूद थे।
Post A Comment: