बाकानेर/धरमपुरी~मदीने वाले को मेरा सलाम कहना~~
रानी रूपमती के रूप नगर धरमपुरी में हाजियों का सम्मान~~
बाकानेर/धरमपुरी सैयद अखलाक अली~~
कोरोना महामारी गाइडलाइन के बाद फिर से हज यात्रा प्रारंभ हो गई है इस बार धर्मपुरी से तीन हाजी हज यात्रा के लिए जा रहे हैं जिनमें वरिष्ठ समाजसेवी आशिक जमीदार उनकी पत्नी और बेटा शिफान जमीदार हज यात्रा के लिए जा रहे हैं हज यात्रा 41 दिन की होगी जिसमें मक्का मदीना में रहकर हज के अरकान अदा कर दे इस दुनिया में अमन चे न भाईचारा की दुआएं मांगी जाएगी, रूहे जमीन पर रहने वाले इस्लाम के तौर तरीके पर चलकर अल्लाह की इबादत करने वालों की खैर आफियत की दुआएं मांगी जाएगी। और कोरोना महामारी जैसी कोई बीमारी दुनिया में ना आए सभी इंसानों की जान माल की हिफाजत की दुआएं मांगी जाएगी, हाजियों का इस्तकबाल स्वागत सम्मान हाजी बाबू मामू मांडव,
वरिष्ठ समाजसेवी इरफान खान पठान, सलाउद्दीन खान पठान, हासम खान पठान, शेख बाबर, मो इन पठान ,मोबिन शेख ,आसिफ शेख धर्मपुरी शोएब खान मनावर,सैयद हाफिज अली सैयद हुसैन अली सैयद अरशा न अली, सैयद अशफाक अली बबलू, सैयद जुबिन अली, सैयद रिजवान अली बाकानेर ने हाजियों का स्वागत सम्मान इस्तकबाल करते हुए कहा मदीने वाले से हमारा सलाम कहना और दुआ करना कि हम सब भी हज के लिए जा सके आसान हो हमारा हज पर जाना।
Home
धार
बाकानेर/धरमपुरी~मदीने वाले को मेरा सलाम कहना~~
रानी रूपमती के रूप नगर धरमपुरी में हाजियों का सम्मान~~
बाकानेर/धरमपुरी सैयद अखलाक अली~~
Post A Comment: