*मनावर~पंचायत चुनाव को लेकर काँग्रेस की बैठक कांग्रेस भवन मनावर में हुई*~~
/मनावर: सैयद रिजवान अली~~
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मनावर के कांग्रेस भवन में जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य उम्मीदवारों की आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, धार जिला चुनाव प्रभारी हेमंत पाल एवं मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा सहित मनावर विधानसभा के उमरबन एवं मनावर ब्लॉक के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम को मंसाराम जाट, संदीप अग्रवाल, ओम सोलंकी, मधुमोहन हिरोडकर, राकेश मंडलोई ने भी संबोधित किया अतिथियों द्वारा जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्यों को उचित दिशा निर्देश दिए, एवं आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई, इस अवसर पर इकबाल कुरैशी, रूपेश जोहरी, ऋषभ कीमती, आयज अगवान, करणसिंह दरबार, हरीश खंडेलवाल, अरुण गर्ग, नरेंद्र पटेल,जुवान सिंह चौहान,चतर सिंह वास्केल, नरेंद्र जायसवाल, निशांत सिंह भाटिया, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन नारायण जोहरी ने किया एवं आभार केदार पाटीदार ने माना।
Home
धार
*मनावर~पंचायत चुनाव को लेकर काँग्रेस की बैठक कांग्रेस भवन मनावर में हुई*~~
/मनावर: सैयद रिजवान अली~~
Post A Comment: