बाकानेर~मेरी जीत कार्यकर्ताओं से है जवान सिंह चौहान~~
वक्त बदलाव का है अयाज खान~~
बाकानेर सैयद अखलाक अली~~
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख मतदान की नजदीक आ रही है चुनाव प्रचार प्रसार धीमी गति से अब तेज गति पर डोर टू डोर कार्यालय टू कार्यालय कार्यकर्ता के घर बार खेत खलियान तक पहुंच रहा है ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिला पंचायत 26 से कांग्रेस के उम्मीदवार जवान सिंह चौहान तीर कमान के साथ और जनपद प्रतिनिधि क्रमांक 16 से श्रीमती शहनाज अयूब,भारतीय राष्ट्रीय संगठन जिला अध्यक्ष अयाज खान की माताजी बरगद का पेड़ चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में है वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉक्टर हाजी असगर हुसैन कुरेशी से दोनों उम्मीदवार ने आशीर्वाद और दुआएं लेकर प्रचार प्रसार तेज किया है हर कार्यकर्ता से रूबरू मिलकर विजय दिलाने की अपील करते हुए कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी है। अपना मेडिकल प्रतिष्ठान पर दोनों उम्मीदवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर हाजी असगर हुसैन कुरैशी का स्वागत सत्कार सम्मान कार्यकर्ताओं ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर हाजी असगर हुसैन कुरेशी जवान सिंह चौहान अयाज खान मुस्लिम जमात पूर्व सदर चीनू बाबा का कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला से स्वागत सम्मान इस्तकबाल किया। जवान सिंह चौहान ने कहा मेरी जीत कार्यकर्ताओं से है अयाज खान ने कहा वक्त बदलाव का है परिवर्तन का है आप हम सब की मेहनत से परिवर्तन लाया जा सकता है और क्षेत्र का विकास ज्यादा से ज्यादा किया जा सकता है सब की मेहनत रंग लाएगी। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत सेन, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष जाकिर कुरेशी, प्रतिक बड़जात्या, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री सैयद अशफाक अली बबलू नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष आजाद खान, आसिफ कुरेशी तौसीफ कुरैशी, हुकुमचंद जैन, अंतिम सेन, इरफान दढ़वाल, अकरम खान, सैयद जुबीन अली उपस्थित थे।
Home
धार
बाकानेर~मेरी जीत कार्यकर्ताओं से है जवान सिंह चौहान~~
वक्त बदलाव का है अयाज खान~~
बाकानेर सैयद अखलाक अली~~
Post A Comment: