।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 31 जुलाई 2022 रविवार संवत् 2079 मास श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि मध्य रात्रि पश्चात् 04:19 बजे तक रहेगी बाद चतुर्थी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:01 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:04 बजे होगा । मघा नक्षत्र दोपहर 02:20 बजे तक रहेगा पश्चात् पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा सिंह राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल सायं 05:39 से 07:04 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:06 से 12:58 बजे तक रहेगा ।। जय हो ।।
*~~: विशेष :~~*
आज बुध सिंह राशि मे मध्य रात्रि पश्चात् 03:45 बजे से , मधुश्रवा तीज , लघु तृतीया व्रत , श्री सेवक जयंती , गन्डमूल दोपहर 02:20 बजे तक ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाॅ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आपक आज का दिन किसी नए कार्य प्रारंभ करने के लिए प्रातःकाल अनुकूल रहेगा । सरकारी लाभ हो सकता है । व्यावसायिक लाभ होगा । ऊपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे । विचारों में शीघ्र ही परिवर्तन होंगे । परंतु मध्याहन के बाद मन की दृढता कुछ ढीली होगी और मन विचारों में रहेगा ।
वृषभ :~ आपका आज का दिन मध्यम फलदायक है । मित्रों तथा स्नेहीजनों की भेंट आनंदित करेगी ।दिन का अधिकांश भाग धन सम्बंधित योजना बनाने में बीता देंगे ।
मिथुन :~ आज आपका दिन आर्थिक लाभदायक रहेगा । मित्रों एवं परिजनों का सहयोग आनंदमय बना देगा । उत्तम भोजन और वस्त्र मिलेगा । मन में निषेधात्मक विचार न आने दें । व्यवसाय में अनुकूल माहौल से मन प्रसन्न रहेगा ।
कर्क :~ आज आपका आय के मुकाबले खर्च अधिक रहेगा । नेत्रों के दुःख से व्यग्रता बढ़ने के साथ मानसिक चिंता भी रहेगी । वाणी और व्यवहार संयमित रखे । किसी से भ्रांति न हो इसका ध्यान रखे । मध्याहन के बाद समस्या में परिवर्तन आएगा । आर्थिक लाभ का दिन है । पारिवारिक वातावरण भी अच्छा रहेगा ।
सिंह :~ आज आपको सामाजिक और व्यावसाय में आनंदप्रद और लाभप्रद समाचार मिलेंगे । मित्रों के भी शुभ समाचार मिलेंगे । आय में वृद्धि होगी । मध्याहन के बाद वाणी और व्यवहार से भ्रांति न हो जाए इसका ध्यान रखे । अकस्मात का भी योग है । मानसिक चिंता रहेगी । परिवारिक और संतानों के साथ मनमुटाव हो सकती है ।
कन्या :~ आज आपका परिवारिक सम्बंध प्रेमभरा रहेगा । मित्रों - स्वजनों से भेंट मिलेंगी । व्यावसाय में उपरी अधिकारी कार्य से प्रसन्न रहने से प्रसन्नता में भी वृद्धि होगी । मध्याहन के बाद वाणी और व्यवहार से भ्रांति न हो इसका ध्यान रखे । अकस्मात हो सकता है । रमणीय स्थल पर छोटा प्रवास होगा।
तुला :~ आज आप शारीरिक शिथिल और आलस्य रहेंगे । व्यवसाय में अधिकारी अप्रसन्न रहेंगे । संतान के साथ मतभेद हो सकता है । मध्याहन के बाद कार्यालय के माहौल में सुधार होगा । उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि से पदोन्नति हो सकती है । सामाजिक मान - सम्मान के प्रसंग बनेंगे ।
वृश्चिक :~ आज आप शारीरिक एवं मानसिक अस्वस्थ रहेंगे । मानहानि न हो इसका ध्यान रखे । वाणी संयमित रखने से परिस्थिति अनुकूल बन सकेगी । पेट सम्बंधित दुःख से व्यग्र रहेंगे । व्यावसाय मे परेशानी आ सकती है । ऊपरी अधिकारियों से संभलकर चले । व्यवसाय में प्रतिकूलता रहेगी ।
धनु :~ आज आपका पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा । शारीरिक - मानसिक स्वस्थ रहेंगे , परंतु मध्याहन के बाद मन में नकारात्मक विचारों से भारीपन रहने से मन व्यथित होगा । क्रोध बढ सकता है । परिवार तथा सहकारियों से अधिक वाद - विवाद न करे ।
मकर :~ आज आपके परिवार में सुख - शांति और आनंदपूर्ण वातावरण रहेगा । मान सम्मान मिल सकता है । लाभ होगा । मध्याहन के बाद मित्रों और स्वजनों के साथ सावधानी से बिताए । वाहनसुख से मन प्रसन्नचित्त रहेगा । मनोरंजन स्थल पर मन को आनंद देने का प्रयास सफल रहेगा ।
कुंभ :~ आज आपको कला के प्रति विशेष रुची रहेगी । खर्च अधिक होगा । संतान से संबंधित प्रश्न सताएंगे । परंतु मध्याहन के बाद घर का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा । अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे । स्वास्थ्य में सुधार होगा । आर्थिक लाभ होगा । व्यवसाय में सहकर्मचारियों का सहयोग भी मिलेगा । वाणी पर संयम रखे ।
मीन :~ आज आपको अधिक विचारों से मानसिक शिथिलता के कारण जमीन - मकान संपत्ति विषयक चर्चा नही करे । पेट से सम्बंधित रोग से शारीरिक अस्वस्थता रहेगी । विद्यार्थियों के लिए लाभदायक है । यात्रा - प्रवास को हो सके तो टाले । ( डाॅ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: