नसरुल्लागंज ~ आज सावन सोमवार पर्व पर बाबा भोले के भक्तों द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई समस्त भक्तों द्वारा बम भोले के जयकारों से गुंजा पूरा नगर~~
नगर के समस्त शिव मंदिर में सुबह 5:00 बजे से ही भक्तों द्वारा बाबा का अभिषेक पूजा पाठ शुरू हो गई थी ~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
नसरुल्लागंज में आज सावन का प्रथम सोमवार पर नगर के समस्त शिव मंदिर पर सुबह 5:00 बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी एवं समस्त भक्तों द्वारा बाबा का अभिषेक पूजा पाठ शुरू हो गई साथ ही नगर मैं भक्तों द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन भी शुरू हो गया जिसमें समस्त भक्तों द्वारा नर्मदा घाट नीलकंठ से मां नर्मदा का पावन जल भरकर समस्त भोले बाबा के मंदिर पर चढ़ाया गया एवं कावड़ यात्रा का समापन महादेव मंदिर प्रेम नगर मैं बाबा का अभिषेक पूजा पाठ आरती कर समापन किया गया इसी प्रकार नगर में 18 वर्षों से प्रतिवर्ष सावन के महीने के समस्त सोमवार पर कावड़ लाते हैं और समस्त शिव मंदिरों में जा कर चढ़ाते हैं जय भोले कावड़ यात्रा के समस्त सदस्यों ने कार्बेट काल में भी बाबा की कावड़ यात्रा लाना बंद नहीं किया था प्रशासन के डर के कारण सुबह 3:00 बजे नीलकंठ घाट मां नर्मदा का जल लाकर 6:00 बजे जल चढ़ाकर बाबा का अभिषेक कर दिया करते थे ऐसे हैं भोले के भगत
Home
सीहोर
नसरुल्लागंज ~ आज सावन सोमवार पर्व पर बाबा भोले के भक्तों द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई समस्त भक्तों द्वारा बम भोले के जयकारों से गुंजा पूरा नगर~~
नगर के समस्त शिव मंदिर में सुबह 5:00 बजे से ही भक्तों द्वारा बाबा का अभिषेक पूजा पाठ शुरू हो गई थी ~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
Post A Comment: