दसई~~ श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर मे वार्ता का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
मध्य प्रदेश कि सुप्रसिद्ध वीर तेजाजी महाराज कि वार्ता गायन मंडल शेरपुर (इन्दौर )कि प्रस्तुतियां श्री इच्छापुर्ण हनुमान गंगा जलियांधाम पर सम्पन्न हुई ।ईलाजी चौक पर स्थित श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर में महाआरती में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा उसके पश्चात सभी भक्तजन ढोल नगाड़ों के साथ श्री इच्छापुर्ण हनुमान मंदिर गंगा जलियांधाम पर पहुंचे फिर तेजाजी वार्ता का गायन प्रारम्भ हुआ सभी भक्तजन, माता , बहने , बच्चे तेजाजी महाराज की वार्ता के साथ नृत्य करते हुए नजर आए कार्यक्रम के पश्चात समिति के द्वारा मंडली को हनुमान जी का चित्र भेंट किया गया ।
Home
धार
दसई~~ श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर मे वार्ता का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Post A Comment: