बाकानेर~दिव्यांग और बुजुर्ग किसानों की केवीआइसी किसान सम्मान निधि हेतु डोर टू डोर जाकर पूरी की~`
बाकानेर सैयद अखलाक अली~~
दिनांक 18.07.2022 सोमवार को ग्राम अजंदा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थीयों की E-KYC की गई जिनमें ग्राम अजंदा के ऐसे लाभार्थी किसान जो की शारीरिक रूप से चलने फिरने में या बिस्तर से उठने मे असमर्थ थे या सीएससी सेन्टर तक जाने भी असमर्थ हैं, ऐसे किसानों की E- KYC डोर टू डोर जाकर की गई, जिसमें अजन्दा पटवारी श्री बी. के.रणदा जी, CSC संचालक सीरवी अनिल काग, एवं ग्राम के सेवा सहयोगी श्री वेणीराम पाटीदार के द्वारा ग्राम वासियों को सहयोग एवं सेवा दी गईं।
साथ ही आसपास के गांव लिम्बी, एहमदपुर, वायल, जोतपुर, शरीकपुरा, उरदना, पेरखड़ नारायणपुर, मर्दाना आदि सभी गांवों के किसानों की E-KYC भी सीएससी सेन्टर संचालक द्वारा की गई।
Home
धार
बाकानेर~दिव्यांग और बुजुर्ग किसानों की केवीआइसी किसान सम्मान निधि हेतु डोर टू डोर जाकर पूरी की~`
बाकानेर सैयद अखलाक अली~~
Post A Comment: