सिहोर~नसरुल्लागंज की समस्त स्कूल की बसें चल रही हैं बिना नियम कानून के प्रशासन देखकर कर रहा है अनदेखा~~
समस्त स्कूलों की बसों में खिड़कियों पर न पाइप लगे हुए हैं नाही कभी आग लग जाती है तो उसे बुझाने वाला कोई यंत्र~~
कुछ स्कूलों का कहना है कि हमारे द्वारा बस का संचालन नहीं किया जा रहा है अगर कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार स्कूल प्रबंधक नहीं रहेगा ~~
लेकिन बसों पर उन्हीं स्कूलों के नाम लिखे हुए हैं और वही बसें स्कूलों में खड़े होकर वहां के बच्चों को लाना है ले जाना कर रही है ~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
नसरुल्लागंज में समस्त स्कूलों में बसों का संचालन किया जा रहा है जिसे बच्चों को लाने ले जाने का कार्य किया जाता है लेकिन नगर के कुछ स्कूल संचालकों का कहना है कि हमारे द्वारा कोई बस नहीं चलाई जा रही है ना ही हम कोई घटना का जिम्मेदार लगें लेकिन वही बस उन्हीं स्कूलों का नाम लिखकर स्कूल में खड़ी होती हैं और स्कूल से प्रतिदिन बच्चों को लाने ले जाने का कार्य करती है अगर किसी कारण कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा इसी प्रकार से नगर में और भी स्कूल है जहां पर बसों में नियम विरुद्ध कार्य हो रहा है ना ही खिड़कियों पर पाइप लगे हुए हैं ना ही कोई आग बुझाने वाला उपकरण लगा हुआ है समस्त बस मालिक एवं स्कूल संचालकों की मनमानी चल रही है इसकी जानकारी समस्त अधिकारी को है लेकिन इतना सब कुछ देखने के बाद भी प्रशासन अधिकारी हर चीज को नजरअंदाज कर रहा है ऐसा तो नहीं प्रशासन कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रहा हूं उसके बाद ही कोई कार्रवाई करने का मन बना रही हो अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो हो सकता है कभी भी किसी भी बच्चे की जान पर आ सकती है फिर इसका जिम्मेदार कौन रहेगा प्रशासन, बस मालिक,स्कूल प्रबंधक या वे माता-पिता
Home
सीहोर
सिहोर~नसरुल्लागंज की समस्त स्कूल की बसें चल रही हैं बिना नियम कानून के प्रशासन देखकर कर रहा है अनदेखा~~
समस्त स्कूलों की बसों में खिड़कियों पर न पाइप लगे हुए हैं नाही कभी आग लग जाती है तो उसे बुझाने वाला कोई यंत्र~~
कुछ स्कूलों का कहना है कि हमारे द्वारा बस का संचालन नहीं किया जा रहा है अगर कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार स्कूल प्रबंधक नहीं रहेगा ~~
लेकिन बसों पर उन्हीं स्कूलों के नाम लिखे हुए हैं और वही बसें स्कूलों में खड़े होकर वहां के बच्चों को लाना है ले जाना कर रही है ~~
नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~
Post A Comment: