।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 03 अगस्त 2022 बुधवार संवत् 2079 मास श्रावण शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि अगले दिन सूर्योदय पूर्व प्रातःकाल 04:41 बजे तक रहेगी बाद सप्तमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:03 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:03 बजे होगा । हस्त नक्षत्र सायं 06:24 बजे तक रहेगा पश्चात् चित्रा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा कन्या राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 12:24 से 01:54 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*~~: विशेष :~~*
आज सूर्य अश्लेषा नक्षत्र मे प्रातः 09:37 बजे से , वर्षा श्रेष्ठ , कल्की जयंती , श्रियाल छठ , वर्ण षष्ठी , ऋक् हिरण्यकेशी श्रावणी , मुनि नमीनाथ जयंती ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाॅ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप शारीरिक - मानसिक अस्वस्थ्य रहेंगे । अधिक परिश्रम में कम सफलता से निराशा होगी । संतानों की चिंता होगी । पेट सम्बंधी बीमारियों से परेशान होंगे । यात्रा में अवरोध आएगा । सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी ।
वृषभ :~ आज आप हर कार्य दृढ़ आत्मविश्वास और मनोबल के साथ सफलता प्राप्त करेंगें । पिता या पैतृक संपत्ति से लाभ होगा । सरकार से अथवा उनके साथ के आर्थिक व्यवहार से लाभ होगा । विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे ।
मिथुन :~ आज आप नौकरी वालों को उच्च पदाधिकारियों तथा सरकार से परिश्रम का अच्छा फल मिलेगा । पड़ौसियों , भाई - बहनों तथा मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बितेगा । भाग्यवृद्धि के अवसर मिलेंगे । लघु यात्रा हो सकती है ।
कर्क :~ आज आप गलतफहमी और नकारात्मक व्यवहार से ग्लानि रहेगी । स्वास्थ्य में आँख की तकलीफ होगी । पारिवारिक मनमुटाव होगा । काम में संतोष होगा । खर्च होगा । अनैतिक प्रवृत्तियों मे नियंत्रण रखे ।
सिंह :~ आज आप किसी भी काम में आत्मविश्वास से त्वरित निर्णय लेंगे । पिता तथा बुजुर्गों के साथ सहयोग मिलेगा । सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । स्वभाव में क्रोध और व्यवहार उग्र रहेगा , जिसपर अंकुश रखे । सरदर्द तथा पेट सम्बंधी शिकायत रहेंगी ।
कन्या :~ आज आपके अहं के कारण किसी से तकरार हो सकता है । शारीरिक - मानसिक चिंता से दिन बितेगा । स्वभाव में उत्तेजना से काम बिगड़ सकता है । पारिवारिक और मित्रों के साथ अनबन होगी । आकस्मिक खर्च होगा । धार्मिक कार्यों में भाग लेंग । कोर्ट - कचहरी और नौकरी वालों से बचें ।
तुला :~ आज आपको आय वृद्धि होगी । आफिस , व्यवसाय में अनुकूल माहौल रहेगा । पदोन्नति का संकेत मिलेगा । पारिवार तथा मित्र मंडल के साथ खुश रहेंगे । आनंददायक पर्यटन होगा । व्यापारियों को लाभ होगा ।
वृश्चिक :~ आज आपके सभी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे । गृहस्थजीवन में आनंद और संतोष होगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । समाज में मान - सम्मान मिलेगा । उच्च पदाधिकारियों और बुजुर्गों की कृपादृष्टि रहेगी । संतानों की संतोषजनक प्रगति से आनंद होगा । बकाया राशि की वसूली होगी ।
धनु :~ आज आपको थकान , ऊबन और बेचैनी रहेगी । स्वास्थ्य नरम - गरम रहेगा । मन चिंता से व्याकुल रहेगा । भाग्य साथ नही देगा । नौकरी - व्यवसाय मे उच्च पदाधिकारियों के क्रोध का शिकार बनना पड़ेगा । प्रतिस्पर्धियों से वाद - विवाद टालें । साहसिक प्रवृत्तियाँ न करें ।
मकर :~ आज आप नकारात्मक विचारों से दूर रहे और खान - पान पर ध्यान दे । अचानक खर्च होगा । स्वास्थ्य पर खर्च हो सकता है । व्यापार में भागीदारों के साथ आंतरिक मतभेद बढ़ेंगे । क्रोध पर नियंत्रण रखे । सामाजिक कार्य़ के लिए यात्रा होगी । कार्यालय में प्रशासनिक बुद्धिमत्ता परिलक्षित होगी ।
कुंभ :~ आज आप परिवार और मित्रों के साथ कहीं भोजन करने जा सकते है । उत्तम वस्त्राभूषण और वाहन सुख है । भागीदारों से सम्बंध अच्छे रहेंगे । सार्वजनिक जीवन में नाम और प्रतिष्ठा बढेगी । दृढ़ आत्मविश्वास से कार्य में सफलता मिलेगी ।
मीन :~ आज आप दैनिक कार्य निर्विघ्न पूर्ण कर सकेंगे । घर में सुख - शांति रहेगी । स्वभाव उग्र रहने से वाणी और व्यवहार में संभलकर कार्य करे । प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे । सहकर्मियों का सहयोग से कार्य सरलता से पूर्ण होगा ।
( डाॅ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: