अलीराजपुर ~शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा तिरंगा रैली निकालकर विधार्थियो को किया जागरूक~~
✍🏻साबिर शैख़(सबु) 9981149555
दिनांक 6.8. 2022 , शनिवार को मध्यप्रदेश सरकार के " हर घर तिरंगा" अभियान के तहत् विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं एनएसएस स्वयंसेवको ने रैली निकाली । रैली के अंतर्गत स्वयंसेवको ने ' हर घर तिरंगा,'भारत माता की जय के नारे लगाए और घर -घर में झंडा लगाने हेतु महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा भारत माता के लिए जो प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है, उसके प्रति जागरूक किया। एवं अभियान में सहभागिता करने की अपील की।
जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र तिवारी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे उक्त जानकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश अजनार द्वारा दी गई।
Home
अलीराजपुर
अलीराजपुर ~शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा तिरंगा रैली निकालकर विधार्थियो को किया जागरूक~~
✍🏻साबिर शैख़(सबु) 9981149555
Post A Comment: