अलीराजपुर~ग्राम काटकुवा में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी ~~
✍🏻 साबिर शैख़(सबु)अलीराजपुर📲 9981149555
आलीराजपुर जिले में इस वर्ष हत्या आत्महत्या और दुर्घटनाओं के आंकड़ों ने बीते दो माह में पिछले एक वर्ष की घटनाओं का रिकॉर्ड तोड़ा
. अखलाक नवाबी के साथ फैजल की रिपोर्ट आजाद नगर भाभरा
आजाद नगर भाभरा थाना अंतर्गत ग्राम काटकुवा में अपने घर में लगे लोहे के पाइप पर रस्सी का फंदा डालकर श्री मति सोनू पति दीपसिंह भूरिया उम्र 31 वर्ष मयडी फलिया ने आत्महत्या ने आत्म हत्या कर ली।जिसकी सूचना परिवार के लोगो ने थाने पर दी ।जिसके बाद आजाद नगर थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा ने घटना स्थल पर जाकर मर्ग क्रमांक 88 /2022 पर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय चिकित्सालय भेज दिया है ।शव के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के लोगो को सौप दिया जायेगा।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा के साथ भीमसिंह सिसोदिया और विशाल रावल आदि मौजूद थे।
Home
अलीराजपुर
अलीराजपुर~ग्राम काटकुवा में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी ~~
✍🏻 साबिर शैख़(सबु)अलीराजपुर📲 9981149555
Post A Comment: